VIDEO: जैसे आसमान से सैकड़ों तारें धरती पर गिर रहे हो...धमाके के बाद स्टारशिप के गिरते मलबे का वीडियो वायरल

स्पेसएक्स का स्टारशिप आठवीं टेस्ट फ्लाइट के दौरान अटलांटिक महासागर के ऊपर ही विस्फोट हो गया, जिससे मलबे की बारिश बहामास तक जा पहुंची. पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसे देखकर यह कृत्रिम उल्का वर्षा जैसा लगा. इस दोहराई गई विफलता ने स्पेसएक्स की तकनीकी चुनौतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्पेसएक्स का स्टारशिप एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया, लेकिन इस बार वजह कुछ खास अच्छी नहीं थी. गुरुवार शाम (6 मार्च) को दक्षिण टेक्सास के स्टारबेस साइट से लॉन्च किया गया स्टारशिप अपने आठवें टेस्ट फ्लाइट के दौरान ही बिखर गया, जिससे मलबे की बारिश बहामास तक जा पहुंची!

लॉन्च के बाद सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था. विशाल पहला चरण बूस्टर, जिसे सुपर हेवी कहा जाता है, सफलता पूर्वक वापस लौट आया. लेकिन 171 फुट ऊंचा (52 मीटर) ऊपरी चरण, जिसे 'शिप' कहा जाता है, ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और अटलांटिक महासागर के ऊपर ही विस्फोट हो गया.

इस विस्फोट से हुए मलबे के टुकड़े बहामास में बरसने लगे, जिसे पत्रकार स्टेफनी वाल्डेक ने कैमरे में कैद किया. यह नजारा इतना अद्भुत था कि लोगों को यह किसी कृत्रिम उल्का वर्षा जैसा लगा!

दिलचस्प बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले 16 जनवरी को हुए फ्लाइट 7 के दौरान भी ठीक ऐसा ही हुआ था. उस वक्त भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसका मालिकाना हक स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क के पास है) पर लोगों ने गिरते मलबे के वीडियो जमकर शेयर किए थे. और अब, इतिहास ने खुद को दोहरा दिया है!

स्पेसएक्स के लिए यह एक नई चुनौती बन गई है. बार-बार होने वाली इन घटनाओं से सवाल उठने लगे हैं – क्या स्टारशिप सच में मानव मिशनों के लिए तैयार हो पाएगा, या अभी इसे और सुधार की जरूरत है? अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस चुनौती से कैसे निपटती है!

Share Now

\