Viral Video: जन्नत की सैर कराने वाली सीढ़ियों का वीडियो फिर हुआ वायरल, नजारा देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
क्या आपने हकीकत में कभी जन्नत की सैर कराने वाली सीढ़ियों का दीदार किया है? अगर नहीं किया है तो अब कर लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा कि धरती पर ऐसी जगह सच में है, जहां स्वर्ग की सैर कराने वाली सीढ़ियां मौजूद हैं.
Stairs of Heaven Viral Video: स्वर्ग की सीढ़ियों (Stairs of Heaven) के बारे में आपने किस्से कहानियों में तो काफी सुना होगा, लेकिन क्या आपने हकीकत में कभी जन्नत (Heaven) की सैर कराने वाली सीढ़ियों (Stairs) का दीदार किया है? अगर नहीं किया है तो अब कर लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बार फिर से पुराना वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धरती पर ऐसी जगह सच में है, जहां स्वर्ग की सैर कराने वाली सीढ़ियां मौजूद हैं. दावा किया जा रहा है कि इन सीढ़ियों की मदद से आप जीते जी जन्नत की सैर कर सकते हैं, बस अगर किसी चीज की जरूरत है तो वो है उन बुलंदियों तक पहुंचने के लिए हौसले की. एक बार फिर से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ ही बताया गया है कि जन्नत या स्वर्ग की सीढ़ी के नाम से मशहूर ये सीढ़ियां ऑस्ट्रिया के Gosaukamm Range में मौजूद है. नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक, इन सीढ़ियों को लोहे, दूसरे मेटल्स और केबल से बनाया गया है. यह सीढ़ी 43 मीटर ऊंची है, जिसकी उंचाई जमीन से 700 मीटर है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने मुंह से मगरमच्छ को मांस का टुकड़ा खिलाने की कोशिश करता दिखा शख्स, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
आपको बता दें कि यह वीडियो साल 2020 में वायरल हुआ था और एक बार फिर से यह लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. नेशनल जियोग्राफिक के फोटोग्राफर Quin Schrock की मानें तो यह एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस है, जबकि कुछ क्लाइंबर्स का कहना है कि इन सीढ़ियों का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं है.