Elephants Eating Sugarcane Viral Video: कहते हैं कि हाथियों को झुंड (Elephants Herd) में रहना पसंद है और आपने अब तक हाथियों के झुंड के कई दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन हमें यकीन है कि आपने ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में हाथियों का एक परिवार (Elephants Family) न सिर्फ सड़क से गुजर रहे गन्ने से भरे ट्रक (Sugarcane Truck) को रोकता है, बल्कि उसमें से गन्ने निकाल कर उसे खाते हुए (Elephants Eating Sugarcane) भी नजर आ रहे हैं. ये हाथी बीच सड़क पर ट्रक को रोककर उसके सामने खड़े हो गए और काफी देर तक गन्ने खाते रहे. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इस वीडियो को शेयर करके आईएफएस सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- सबसे जेंटल टैक्स संग्रहकर्ता... वे अपनी बकाया राशि ले रहे हैं और आपकी आय का हिस्सा नहीं है. दक्षिण भारत में कहीं, हाथी का झुंड गन्ना कर जमा कर रहा है. इस वीडियो को उन्होंने 1 अक्टूबर को शेयर किया था, जिसे अब तक 17.1K से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स ने कहा है कि हाथियों ने सही टैक्स वसूली की है. यह भी पढ़ें: World Elephant Day 2020: दौड़ लगाता दिखा हाथियों का विशाल झुंड, विश्व हाथी दिवस पर वायरल हुआ इस अनोखी रेस का वीडियो (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
The most gentle tax collectors.
And they are taking their dues & not part of your income.
Somewhere in Southern India, elephant herd collecting sugarcane tax..... pic.twitter.com/gWkt97xGZo
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 1, 2020
करीब 27 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी, हथिनी और उसके दो बच्चे ट्रक के सामने खड़े हैं. ट्रक को रोकने के बाद हाथी उसमें से गन्ने निकालता है और सड़क पर डाल देता है. हाथी परिवार के बाकी सदस्य सड़क से गन्ने उठाते हैं और उसका सेवन करने लगते हैं. हाथियों द्वारा गन्ने की टैक्स वसूली किए जाने के इस नजारे को ट्रक के अंदर मौजूद एक शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.