Man Swims With Dolphin: डॉल्फिन के साथ समुद्र में तैराकी का लुत्फ उठाते शख्स का वीडियो हुआ वायरल, देखें दिल को लुभाने वाला यह नजारा

इंटरनेट पर एक ऐसा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स डॉल्फिन मछली के साथ तैराकी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहा है. समुद्र में डॉल्फिन के साथ तैरते हुए शख्स के वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी खुश नजर आ रहे हैं. दिल को लुभाने वाले इस 11 सेकेंड के वीडियो को नेचर एंड एनिमल्स द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है जो बेहद मजेदार और मनोरंजक है.

डॉल्फिन के साथ तैरता शख्स (Photo Credits: Twitter)

Man Swims With Dolphin: जरा सोचिए अगर आप तैरने के लिए गहरे समंदर (Ocean) के पानी में उतरे हैं और तभी वहां आपको एक विशाल डॉल्फिन (Dolphin) दिख जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि बड़ी सी डॉल्फिन (Huge Dolphin) को देखकर आप उसके साथ तैरने के बजाय वहां से किसी तरह निकलना ही बेहतर समझेंगे. इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स डॉल्फिन मछली के साथ तैराकी (Man Swims With Dolphin) का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहा है. समुद्र में डॉल्फिन के साथ तैरते (Swimming) हुए शख्स के वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी खुश नजर आ रहे हैं. दिल को लुभाने वाले इस 11 सेकेंड के वीडियो को नेचर एंड एनिमल्स (Nature And Animals) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है जो बेहद मजेदार और मनोरंजक है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समंदर में तैर रहा है और डॉल्फिन पानी में यहां से वहां छलांग लगा रही है. शख्स के बगल में वह पानी में ऊंची-ऊंची छलांग लगाती है. उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो अपने हुनर का प्रदर्शन कर यह बता रही है कि समंदर उसका घर है. हालांकि अपने आस-पास डॉल्फिन को छलांग लगाते देख शख्स भयभीत होने के बजाय इस पल का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के दौरान जल प्रदूषण का स्तर घटा, कोलकाता के घाटों पर दिखीं गंगा डॉल्फिन, देखें तस्वीरें

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के कुछ ही समय बाद यह वीडियो वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को 10.4k से भी अधिक बार देखा जा चुका है और 700 के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस वीडियो को देख यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- डॉल्फिन के साथ तैरना एकमात्र तरीका है यह जानने का कि वो अपने प्राकृतिक घर में क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं. एक अन्य यूजर मे लिखा है कि तैरने के लिए इससे बेहतर कोई नहीं मिल सकता है.

Share Now

\