Eagle Killing a Goat: चट्टान से खींचकर सुनहरे चील ने बकरी को उतारा मौत के घाट, हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से हो रहा है वायरल
सुनहरे चील का एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें यह चील एक ऊंची चट्टान खींचकर बकरी को मौत के घाट उतारते नजर आ रहा है. चील द्वारा बकरी को मौत के घाट उतारे जाने का यह हैरत अंगेज वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नेचर इज स्केरी ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक सनहरी चील एक बकरी को चट्टान से खींचकर मार रही है.
Eagle Killing a Goat Viral Video: चीलों (Eagles) को स्वभाव से एक चालाक शिकारी के तौर पर जाना जाता है, जो अपना शिकार (Prey) झपट्टा मारकर करता है. इनकी रफ्तार बहुत तेजी होती है और ये इतने फुर्तीले होते हैं कि पलक झपकते ही झपट्टा मारकर शिकार करते हैं. आपने चीलों के बारे में बहुत सुना, पढ़ा या फिर वीडियो भी देखे होंगे, जिनमें इस पक्षी (Bird) की विशेषताएं नजर आती हैं. इस बीच एक सुनहरे चील (Golden Eagle) का एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें यह चील (Eagle) एक ऊंची चट्टान खींचकर बकरी (Goat) को मौत के घाट उतारते नजर आ रहा है. चील द्वारा बकरी को मौत (Eagle Killing Goat) के घाट उतारे जाने का यह हैरत अंगेज वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को नेचर इज स्केरी (Nature is Scary) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक सुनहरी चील एक बकरी को चट्टान से खींचकर मार रही है. 19 अक्टूबर को शेयर किए गए इस 15 सेकेंड के वीडियो को 798k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 579 रीट्वीट्स और 3.7k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Baby Goat Meets Mother: रेस्क्यू किए जाने के बाद अपनी मां से ऐसे मिली नन्ही बकरी, वायरल वीडियो को देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुनहरा चील पहाड़ी की ऊंचाई से एक बकरी को खींचकर नीचे गिराता है. कुछ समय के लिए वो बकरी के पैर को अपने मुंह से पकड़कर उड़ता है, फिर उसे चट्टान से बकरी को टकराता है. चट्टान से टकराकर बकरी नीचे गिरने लगती है, जबकि चील उड़ने लगता है. गौरतलब है कि चील आसमान में काफी ऊंचाई पर विचरण करता हुआ दिखाई देता है, जबकि बकरी जमीन पर चलने वाली एक प्राणी है. हालांकि चील का प्रिय शिकार चूहा और खरगोश होता है, लेकिन चील द्वारा बकरी को मौत के घाट उतारने का यह वीडियो वाकई हैरान करने वाला है.