Baby Elephant Sliding: स्लाइडिंग करते नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी
एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी ढलान की तरफ स्लाइडिंग करता नज़र आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जब हमनें गुरुत्वाकर्षण शक्ति की खोज ती तो बच्चों ने नीचे खिसकना शुरु नहीं किया, बल्कि उन्होंने हमेशा इसे किया.
Baby Elephant Sliding: सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के मजेदार वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, लेकिन उनमें भी कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देखकर न सिर्फ चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है, बल्कि ऐसे वीडियो को हम बार-बार देखना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी (Baby Elephant) ढलान की तरफ स्लाइडिंग (Sliding Down) करता नज़र आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जब हमनें गुरुत्वाकर्षण शक्ति की खोज की तो बच्चों ने नीचे खिसकना शुरु नहीं किया, बल्कि उन्होंने हमेशा इसे किया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वीडियो में नन्हा हाथी जंगल में नीचे उतरने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन ढलान देखते ही वह अपनी बॉडी को फ्री छोड़ देता है और फिसलने लगता है. हाथी को देखकर लगता है कि स्लाइडिंग करते हुए हाथी को भी काफी आनंद आ रहा है. वीडियो को अब तक 4.7k व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 80 रीट्वीट्स और 695 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जंगल में मिट्टी पर sliding का लुत्फ उठाते छोटे हाथी का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपको भी आ जाएगी अपने बचपन की याद
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि इससे पहले भी एक नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक नन्हा हाथी जंगल में ढलान देखने के बाद लेट गया और फिसलकर मस्ती करने लगा. दरअसल, बारिश के बाद ढलान गिली हुई तो हाथी को उस पर खिलकर मस्ती करने में बड़ा ही आनंद आ रहा था. इसके अलावा नन्हे हाथियों के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं.