Video: क्या पाकिस्तान पर होगा एलियंस का हमला! आसमान में दिखा UFO, शख्स ने पेश किया सबूत
(Photo Credit: Pen News/Arslan Warraich/Pixabay)

Mysterious Triangle UFO Video: ब्रम्हांड में एलियंस (Aliens) का वजूद है या नहीं, इस पर सबकी अलग-अलग राय हो सकती है, लेकिन. ऐसे कई वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें एलियंस को देखने का दावा किया जाता है. ताजा मामला पाकिस्तान (Pakistan) के इस्लामाबाद (Islamabad)से आया है, जिसने सबको चौका दिया है. यहां आसमान में एक यूएफओ (UFO) को उड़ते देखने का दावा किया गया है. यहां मुर्दों के साथ भी हो सकती है शादी, राष्ट्रपति खुद देते हैं मंजूरी, जानिए हैरान कर देने वाली बाते

द सन की रिपोर्ट के मुताबिर बिर्मिंघम के अरसलान वररिच (Arslan Warraich) का दावा है कि उन्होंने जो 12 मिनट का वीडियो बनाया है उसमें यूएफओ बेहद साफ नजर आ रहा है. ये एक तिकोने आकार का था, जो दिन के उजाले में ही नजर आ रहा था. वररिच के मुताबिक इससे लाइट भी निकल रही थी. अरसलान ने अनुसार UFO काले रंग का था. आसमान में यूएफओ के साथ कुछ पक्षी भी कैमेरे में कैद  हुए हैं.

अरसलान ने कहा कि ये कोई ड्रोन नहीं था. साथ ही ये किसी मिलिट्री का खुफिया विमान भी नहीं था. वीडियो सामने आने के बाद यूएफओ हंटर्स इसकी जांच में जुट गए हैं. वहीं कई लोग इस क्लिप को देखने के बाद पाकिस्तान का मजाक भी उड़ा रहे हैं. कुछ लोगों ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए कहा कि लगता एलियन अब पाकिस्तान पर हमला करने वाले हैं.

 

द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि 1947 के दौरान अमेरिका भर में सैकड़ों यूएफओ देखे जाने की घटनाएं रिपोर्ट हुईं. इस दौरान रोजवेल की घटना भी हुई. इस दौरान की कई फाइलों में यूएफओ को लेकर जानकारी दी गई है. कई फाइलों को जला दिए जाने की भी जानकारी सामने आई है.

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक 31 जनवरी 1949 को एक एयरलाइन के दो पायलटों ने एक रॉकेट शिप जैसे आकार वाली वस्तु को उड़ते हुए देखा, जिसके कोई पंख नहीं थे और इसकी रफ्तार 2700 मील प्रति घंटा थी.