VIDEO: राजस्थान में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाल-बाल बची लड़की, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
बाल-बाल बची लड़की की जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज रफ्तार कारों से जुड़े कई हादसों के वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें 4 साल की एक बच्ची तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. दरअसल, बच्ची अपनी खड़ी कार से बाहर निकल रही थी, तभी एक अन्य वाहन ने उसे तेज गति से टक्कर मारी, लेकिन इस हादसे में बच्ची की जान बाल-बाल बच गई. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई. घटना राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) की बताई जा रही है. मामला राजसमंद के खमनौर थाना क्षेत्र के खेड़ा के भागल का है. यहां के एक दुकान मालिक भैरू लाल (50) ने बताया कि करीब बीस दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ दुकान के बाहर बैठे थे, तभी तेज गति से आई एक स्विफ्ट कार ने उनकी आल्टो को टक्कर मार दी. घटना के बाद तेज रफ्तार वाहन का चालक फरार हो गया.

देखें वीडियो-