ड्राइव करते समय कार के सामने वाले शीशे पर अचानक आया जहरीला सांप, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ
एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइविंग करते समय अचानक कार के सामने वाले शीशे पर जहरीला सांप आ गया. करीब 6 फीट के इस सांप को गाड़ी के फ्रंट स्क्रीन पर देख गाड़ी के भीतर बैठे लोगों के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि वीडियो ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड का है. जहां चलती गाड़ी के बोनट में से निकलकर अचानक एक जहरीला सांप कार के फ्रंट शीशे पर आ जाता है.
Viral Video: सुहाने मौसम में अपने हमसफर के साथ लॉन्ग ड्राइव (Long Drive) पर जाने का मजा ही कुछ और होता है. ऐसे में जरा सोचिए ड्राइविंग (Driving) करते समय अगर आपके कार के सामने वाले शीशे पर अचानक से कोई जहरीला सांप (Venomous Snake) आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि सांप (Snake) को देखकर आपके लॉन्ग ड्राइव का मजा किरकिरा होने के साथ-साथ डर के मारे आपका हाल भी बुरा हो सकता है. एक ऐसा ही दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें ड्राइविंग करते समय अचानक कार के सामने वाले शीशे पर जहरीला सांप आ गया. करीब 6 फीट के इस सांप को गाड़ी के फ्रंट स्क्रीन पर देख गाड़ी के भीतर बैठे लोगों के होश उड़ गए.
बताया जा रहा है कि वीडियो ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड का है. जहां चलती गाड़ी के बोनट में से निकलकर अचानक एक जहरीला सांप कार के फ्रंट शीशे पर आ जाता है. करीब 6 फीट लंबे जहरीले सांप को अचानक सामने देखकर कार में बैठे लोग चीख पड़ते हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया: Lettuce पैक में दुर्लभ जहरीले सांप को देख उड़े परिवार के होश, उसके बाद जो हुआ उसे जानकर दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार ड्राइव कर रहा है और अचानक उसकी कार के फ्रंट स्क्रीन पर एक विशालकाय सांप आ जाता है. सांप को देखते ही कार चला रहे शख्स ने विंडस्क्रीन वाइपर चला दिया, लेकिन कुछ देर तक सांप यहां से वहां करता रहा और सामने के शीशे से हटा नहीं. हालांकि कुछ देर बाद सांप दूसरी साइड चला गया, तब जाकर गाड़ी के भीतर बैठे लोगों ने राहत की सांस ली.