UP: महोबा में युवक पत्नी को मुखाग्नि देने के बाद जलती चिता में कूदा..उसके बाद जो हुआ...

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले (Mahoba) में एक युवक ने अपनी पत्नी कि चिता को मुखाग्नि देने के बाद जलती चिता में कूदने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने युवक को ऐसा करने से रोक लिया और वहां से दूर ले गए. आग कि लपटों से युवक का शरीर थोड़ा सा झुलस गया था,...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo : Pixabay)

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले (Mahoba) में एक युवक ने अपनी पत्नी कि चिता को मुखाग्नि देने के बाद जलती चिता में कूदने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने युवक को ऐसा करने से रोक लिया और वहां से दूर ले गए. आग कि लपटों से युवक का शरीर थोड़ा सा झुलस गया था, झुलसी हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, उसका इलाज जारी है. ख़बरों के अनुसार महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. यह मामला महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर का है. पीड़ित ब्रिजेश का विवाह चार साल पहले ग्राम अकौना निवासी रामचरण की बेटी उमा के साथ हुआ था. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: छात्रा की आत्महत्या के बाद शिक्षक ने भी की खुदकुशी, कहा- सब मुझ पर कर रहे हैं शक

ब्रजेश के परिवार के अनुसार ब्रजेश की पत्नी उमा ने अपने पति से इलाज के लिए 5000 रुपये मांगे थे. इस पर ब्रजेश ने सुबह व्यवस्था की और पैसे देने को कहा. जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर देर रात फांसी लगा ली. महिला को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के कारण हत्या का आरोप लगाया है.

महिला के पति ब्रजेश का कहना है कि उसकी पत्नी ने छोटी सी बात पर आत्महत्या कर ली. ब्रजेश के पिता और मां मालती ने कहा कि उनका बेटा ब्रजेश बहू की मौत से परेशान था और इसलिए वह चिता में कूद गया.

Share Now

\