केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने Leopards की तस्वीर शेयर कर की गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में तैनात Rasila Wadher की तारीफ, कही ये बात
प्रकाश जावड़ेकर और रसिला वधेर (Photo Credits: Twitter)

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री (Minister of Environment, Forest and Climate Change) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar)  ने अपने ट्विटर हैंडल से तेंदुए (Leopards) की एक तस्वीर पोस्ट करके गुजरात (Gujarat) के गिर राष्ट्रीय उद्यान (Gir National Park) में तैनात महिला गार्ड रसिला वधेर (Rasila Wadher) की तारीफ की है. उन्होंने तेंदुए की तस्वीर को पोस्ट करके लिखा है- इस तेजस्वी तस्वीर को रसिला वधेर ने क्लिक किया था, जो गिर की पहली महिला गार्ड हैं और उन्होंने अपनी सेवा के दौरान 100 से अधिक जंगली जानवरों को बचाया है. आगे उन्होंने लिखा है- भारत के वन्यजीवों की रक्षा और संरक्षण के लिए हमारे वन सीमावर्ती योद्धाओं पर गर्व है. बता दें कि पिछले साल गुजरात सरकार भी रसिला वधेर के कार्यों की सराहना कर चुकी है. गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने गिर की पहली महिला गार्ड की तस्वीरें भी शेयर की थी और उनके साहस व जंगली जानवरों के प्रति प्यार की सराहना की थी.

अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में तैनात इस महिला गार्ड के कार्यों और जानवरों के प्रति उनके प्रेम व समर्पण की सराहना की है. दरअसल, साल 2008 में रसिला वधेर उस समय सुर्खियों में आईं, जब उन्हें पहली महिला वन रक्षक होने का खिताब मिला था. अपनी नियुक्ति के बाद से वधेर लगभग 1100 जानवरों के बचाव अभियान का हिस्सा रही हैं. यह भी पढ़ें: Leopard Spotted in Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सड़क पर दिखा तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल

देखें तस्वीर

खबरों के अनुसार साल 2007 में गुजरात ऐसा पहला राज्य था, जिसने वन विभाग में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया. बतौर महिला वन रक्षक वधेर का काम घायल वन्य जीवों का रेस्क्यू करना और बेसहारा जानवरों की देखभाल करना है. वह जानवरों को शिकारियों के चंगुल से बचाने में भी अहम भूमिका निभाती हैं. बता दें कि साल 2015 में एनिमल प्लानेट डॉक्यूमेंटरी 'भारत की शेरों की रानियां' का विषय भी वधेर रह चुकी हैं.