VIDEO: लव स्टोरी हो तो ऐसी हो! 100 साल की उम्र में शादी करने वाले बुजुर्ग कपल ने तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
फिलाडेल्फिया के 100 वर्षीय बर्नार्ड लिटमैन और 102 वर्षीय मार्जोरी फिटमैन ने शादी कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इन दोनों ने अपनी शादी में 202 साल की संयुक्त उम्र के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया. उनका प्यार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
आजकल के समय में लोग प्रेम और रिश्तों के बारे में कई अलग-अलग विचार रखते हैं, लेकिन फिलाडेल्फिया के एक कपल ने अपने प्यार और रिश्ते की मिसाल पेश की है. 100 साल के बर्नार्ड लिटमैन और 102 साल की मार्जोरी फिटर्मन ने इस साल के मई महीने में शादी की, और इस अनोखी शादी ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि दुनियाभर में लोगों का दिल भी छू लिया. इस जोड़ी ने सबसे बुजुर्ग कपल के तौर पर शादी करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई, उनका कुल उम्र मिलाकर 202 साल है.
कैसे हुई थी मुलाकात?
उनकी मुलाकात करीब एक दशक पहले एक वरिष्ठ निवास समुदाय में हुई थी, जहां दोनों रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कॉस्ट्यूम पार्टी में दोनों पहली बार मिले थे और वहां उनकी एक-दूसरे के प्रति एक गहरी संबंध की भावना जागी. कुछ सालों बाद, दोनों उसी जगह पर शादी के बंधन में बंधे.
अनोखी शादी का पल
इस यादगार दिन को और भी खास बनाने के लिए शादी की समारोह में दोनों दूल्हा-दुल्हन व्हीलचेयर पर बैठे थे. बर्नार्ड और मार्जोरी का यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उनकी शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.
पिछले रिश्तों का अंत और नया प्यार
कहा जाता है कि दोनों ने पहले शादी की थी, लेकिन उनके पूर्व जीवनसाथी के निधन के बाद उनका प्यार फिर से जागा. बर्नार्ड और मार्जोरी की यह लव स्टोरी उनके पुराने रिश्तों के अंत के बाद शुरू हुई थी, और अब वे एक-दूसरे के साथ अपने शेष जीवन को बिताने के लिए तैयार हैं.
इस बुजुर्ग जोड़ी का प्यार और समर्पण हमें यह सिखाता है कि उम्र कभी भी प्यार के रास्ते में नहीं आ सकती. उनका यह प्रेरणादायक कदम यह दर्शाता है कि सच्चा प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है.
बर्नार्ड और मार्जोरी का प्यार इस बात का उदाहरण है कि एक सच्चा और लंबा रिश्ता सिर्फ समय की बात नहीं है, बल्कि यह एक-दूसरे के प्रति सम्मान, समझ और प्यार पर आधारित होता है.