जमीन पर उल्टा होने के बाद छटपटाने लगा कछुआ, Viral Video में देखें कैसे दयालु भैंस ने अपनी सींग से बचाई उसकी जान

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर उल्टे पड़े कछुए को बचाने के लिए भैंस काफी मशक्कत करती है और अपनी सींग की मदद से नन्हे जीव की जान बचाने में कामयाब हो जाती है.

भैंस ने बचाई कछुए की जान (Photo Credits: X)

Buffalo & Turtle Viral Video: हमने किसी न किसी से यह बात सुनी तो जरूर होगी कि दूसरों की मदद करनी चाहिए और अगर कोई मुसीबत में हो तो उसे छोड़कर नहीं भागना चाहिए. चाहे इंसान हो या फिर जानवर हर किसी पर यह बात लागू होती है, लेकिन आज के इस दौर में बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो दूसरों की मदद करके मानवता का उदाहरण पेश करते हैं. वहीं कई बार जानवर भी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिससे इंसानों को सीख लेनी चाहिए. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जमीन पर उल्टे पड़े कछुए (Turtle) को बचाने के लिए भैंस (Buffalo) काफी मशक्कत करती है और अपनी सींग की मदद से नन्हे जीव की जान बचाने में कामयाब हो जाती है.

इस वीडियो को @InternetH0F नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भैंस एक उल्टे कछुए की मदद करती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 630k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: झुंड के साथ तालाब में पानी पी रही थी भैंस, घात लगाए मगरमच्छ ने हमला करते हुए दबोच ली उसकी नाक और फिर… (Watch Viral Video)

भैंस ने अपनी सींग की मदद से बचाई कछुए की जान

वायरल हो रहे वीडियो में एक भैंस को कछुए की जान बचाते हुए देखा जा सकता है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक कछुआ जमीन पर उल्टा पड़ा हुआ है और वो सीधा होने की काफी कोशिश करता है, लेकिन नहीं हो पाता है. ऐसे में वहां मौजूद भैंस अपनी सींग की मदद से कुछए को सीधा करने की जद्दोजहद करने लगती है. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार वो कछुए को सीधा करते हुए उसकी जान बचाने में कामयाब हो जाती है.

Share Now

\