Telangana CM Feeds Bananas to Monkeys: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर के बाहर भूखे बंदरों को खिलाया केला, देखें तस्वीरें
तेलंगाना के यदाद्री स्थित श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर के बाहर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव रविवार को भूखे बंदरों को केले खिलाते हुए नजर आए. बताया जाता है कि यह घटना उस वक्त हुई जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने वाहन से पहाड़ी के नीचे उतर रहे थे और रास्ते में उन्हें कुछ भूखे बंदर नजर आए.
Telangana CM Feeds Bananas to Monkeys: धार्मिक स्थलों के बाहर अक्सर बंदरों का झुंड दिख जाता है, जो कभी दर्शन करने आने वाले भक्तों से हाथों से प्रसाद छीनकर खाने लगते हैं तो कभी भक्त इन बंदरों को अपने हाथों से भोजन देते हैं. ऐसा ही एक नजारा तेलंगाना के यदाद्री (Yadagiri) स्थित श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर (Sri Narasimha Swamy Temple) के बाहर देखने को मिला, जहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana Chief Minister) के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) रविवार को भूखे बंदरों (Hungry Monkeys) को केले (Bananas) खिलाते हुए नजर आए. बताया जाता है कि यह घटना उस वक्त हुई जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने वाहन से पहाड़ी के नीचे उतर रहे थे और रास्ते में उन्हें कुछ भूखे बंदर नजर आए.
तेलुगु के कुछ दैनिक अखबारों में प्रकाशित खबर के अनुसार, सीएम केसीआर ने पहाड़ी पर मंदिर के पुननिर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए यदाद्री स्थित श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर का दौरा किया. यदाद्री घाट रोड़ के दूसरे मोड़ पर केसीआर ने बंदरों के एक समूह को देखा और वाहन को रोक दिया, फिर गाड़ी से उतरकर वो नीचे बंदरों के पास चले गए और उन्हें केले खिलाए. बताया जा रहा है कि वहां करीब 15 भूखे बंदर मौजूद थे, जिन्हें केसीआर ने केले दिए. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: इंसानों की तरह एक बंदर ने जब 'इकतारा' से छेड़ा सुरीला संगीत, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे उसके इस हुनर के कायल
देखें तस्वीर-
इससे पहले सोमवार को उडुपी के हेबरी तालुक (Hebri Taluk) में नादपालु गांव (Nadpalu village) के पास सड़क किनारे 14 बंदर मृत पाए गए थे. खबर सुनने के बाद वन विभाग के अधिकारी पशु चिकित्सकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बंदरों की मौत का कारण का पता लगाने के लिए उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि इस बात का अंदेशा जताया गया है कि बंदरों को एक अलग स्थान पर मारा गया होगा और नादपालु गांव के पास लाकर फेंक दिया गया.