तमिलनाडु: रिहायशी इलाके में 3 फीट लंबा सफेद कोबरा मिलने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा गया

तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईदरापालयम के एक रिहायशी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां लोगों को सफेद कोबरा सांप के दर्शन हो गए. इस इलाके में मिले सफेद कोबरा सांप की लंबाई 3 फुट बताई जा रही है. हालांकि इस कोबरा सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में वापस छोड़ दिया गया है. इस सांप को मदुक्करई जंगल में छोड़ा गया है.

रिहायशी इलाके में मिला सफेद कोबरा (Photo Credits: ANI)

कोयंबटूर: कोबरा किंग (Cobra King) को दुनिया भर के जहरीलें सांपों (Poisonous Snake) में से एक माना जाता है, लेकिन कोबरा प्रजाति के सांप सिर्फ काले रंग के ही नहीं होते हैं, बल्कि इसकी एक और प्रजाति पाई जाती है, जिसका रंग सफेद होता है. सफेद रंग के कोबरा सांप (White cobra Snake) को अति दुर्लभ बताया जाता है. एक ऐसा ही सफेद कोबरा तमिलनाडु (Tamil Nadu) के एक रिहायशी इलाके में मिला है. तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore) स्थित ईदरापालयम (Edayarpalayam) के एक रिहायशी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां लोगों को सफेद कोबरा सांप के दर्शन हो गए. इस इलाके में मिले सफेद कोबरा सांप की लंबाई 3 फुट बताई जा रही है. हालांकि इस कोबरा सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित जंगल में वापस छोड़ दिया गया है. इस सांप को मदुक्करई जंगल (Madukkarai Forest) में छोड़ा गया है.

रिहायशी इलाके में मिला सफेद कोबरा- 

बताया जाता है कि सफेद कोबरा सांप की लंबाई 10 इंच से होकर 6 से 7 फुट तक की हो सकती है. भारत में इस प्रजाति के सांप कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल के सुंदरवन नेशनल पार्क और असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में पाए जाते हैं. यह भी पढ़ें: मुंबई: बंगले के टॉयलेट में घुसा 5 फुट लंबा कोबरा, जहरीले सांप को देख डर के मारे घरवालों का हुआ बुरा हाल

एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर के देशों की तुलना में भारत में सांपों के काटे जाने की वजह से ज्यादा मौतें होती हैं. यहां हर साल जहरीले सांपों के काटे जाने के कारण करीब 46,000 लोग काल की गाल में समा जाते हैं, जबकि दुनिया भर में हर साल सर्पदंश से 81,000 से 1,38,000 लोगों की मौत हो जाती है.

Share Now

\