एक कपल ने छपवाया 'राफेल' वाला अनोखा शादी का कार्ड, गिफ्ट के बदले की पीएम मोदी को वोट देने की अपील
युवराज और साक्षी नाम के इस कपल की शादी के कार्ड में गिफ्ट की बजाय पीएम मोदी को वोट देने और बीजेपी को चंदा देने की अपील की गई है. इसके अलावा इसमें राफेल डील के बारे में बीजेपी की ओर से दी गई सफाई को भी अनोखे अंदाज में छपवाया गया है.
सूरत: एक ओर जहां राफेल डील (RaFale Deal) को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आर-पार की जंग छिड़ी हुई है तो वहीं गुजरात के सूरत में रहनेवाला एक कपल 'राफेल' वाला अनोखा शादी (Unique Wedding Card) का कार्ड छपवाकर अचानक सुर्खियों में आ गया है. यह कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. दरअसल, युवराज (Yuvraj) और साक्षी (Sakshi) नाम के इस कपल की शादी के कार्ड में गिफ्ट की बजाय पीएम मोदी (PM Modi) को वोट देने और बीजेपी को चंदा देने की अपील की गई है. इसके अलावा इसमें राफेल डील के बारे में बीजेपी की ओर से दी गई सफाई को भी अनोखे अंदाज में छपवाया गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस युवक की शादी का यह कार्ड है उसका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उसके परिवार का कोई शख्स राजनीति में सक्रिय है. बावजूद इसके लड़के वालों ने इस कार्ड में गिफ्ट्स की बजाय पीएम मोदी को वोट और बीजेपी को चंदा देने की अपील की है.
दरअसल, सूरत में रहने वाले युवराज पेशे से एक इंजीनियर हैं और आईआईटी जेईई की कोचिंग चलाते हैं. उनकी शादी साक्षी के साथ 22 जनवरी को हो रही है जो खुद भी पेशे से एक इंजीनियर हैं. दोनों की शादी के इस अनोखे कार्ड में लिखा है कि हमारे लिए आपका गिफ्ट यही होगा कि आप नमो ऐप के जरिए बीजेपी को कंट्रीब्यूट करें और आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को वोट करें. यह भी पढ़ें: एक ऐसा शापित मंदिर जहां जाने से लोगों को लगता है डर, यहां भूत पिशाचों का है तांडव
इसके अलावा इस कार्ड में दो राफेल जहाज बनाए गए हैं और उनके बीच "कीप काम एंड ट्रस्ट नमो" लिखा हुआ है. उसके नीचे राफेल डील से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताया गया है. बताया जा रहा है कि ये कपल मोदी के फैन हैं और उन्होंने यह कार्ड यूं ही छपवाए था, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि उनका कार्ड सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो जाएगा.