पुराना वीडियो वायरल होने के बाद मुश्किल में पड़ी स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ, छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप
स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ (Agrima Joshua) अपने एक पुराने वीडियो को लेकर फंसती नजर आ रही है. अग्रिमा जोशुआ पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है.
मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ (Agrima Joshua) अपने एक पुराने वीडियो को लेकर फंसती नजर आ रही है. अग्रिमा जोशुआ पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही महिला कॉमेडियन के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस द्वारा कार्रवाई की मांग भी हो रही है. इस विवाद में अब कई राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो गई है.
अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रस्तावित प्रतिमा का कथित रूप से मजाक बनाकर मराठा भावनाओं को आहत करने के आरोप में महाराष्ट्र सरकार से एक्शन लेने की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडियन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अग्रिमा जोशुआ ने मुंबई तट से दूर अरब सागर में बनने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर जोक क्रैक किया था.
यहां देखें पूरा वीडियो-
सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडियन की खूब आलोचना हो रही है. उनपर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रस्तावित प्रतिमा का कथित रूप से मजाक बनाकर मराठा भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा है. हालांकि यह वीडियो अप्रैल 2019 का है.
ट्विटर पर हो रही कार्रवाई की मांग-
वीडियो में अग्रिमा जोशुआ मजेदार बातों के जरिए लोगों को हंसा रही है. उन्होंने कहा “समाचार स्रोत Quora पर प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के बारे में पढ़ा. किसी ने लिखा था कि शिवाजी की मूर्ति प्रधानमंत्री मोदी जी का अद्भुत मास्टरस्ट्रोक है. इसमें सौर सेल होंगे जो पूरे महाराष्ट्र में बिजली देंगे.” हालांकि जोशुआ स्पष्ट रूप से उन लोगों का मजाक उड़ा रही थी, जो नेताओं का आँख बंद करके भरोसा करते हैं.