शादी को मजेदार बनाने के लिए गधों को कलर मारकर बना दिया ZEBRA, फिर जो हुआ ?

दरअसल रिसेप्शन में शामिल हुए शख्स ने दो गधों को पार्क में देखा तो उसे कुछ शक हुआ. फिर उसने उन्हें ध्यान से देखा तो पाया कि दोनों गधे हैं बल्कि जेब्रा है. जिसके बाद इस शर्मनाक हरकत एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट (Animal Right Activist) से शिकायत की. उसके बाद इस शख्स ने जेब्रा बने गधों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

गधों को बनाया कलर कर के जेब्रा ( फोटो क्रेडिट - फेसबुक )

इंसान अपनी स्वार्थ और चाहतों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर बैठता है. अच्छा कीया तो तारीफ होती है लेकिन अगर गलत किया तो खूब किरकिरी भी हो जाती है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों ने पार्टी थीम को बनाए रखने के लिए गधे को जेब्रा बना दिया. उसके बाद जो हुआ जरा आप भी जान लें. क्योंकि जैसे गधों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद लोगों ने जमकर क्लास लगानी शुरू कर दी.

मामला एक स्पैनिश बीच टाउन का है. जहां एक शादी का आयोजन किया गया था. शादी का थीम सफारी पर आधारित था. इस दौरान शादी के माहौल को असली दिखाने के लिए जानवरों को रखा गया था. लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब दो गधों को जेब्रा जैसा पेंट कर लोगों के सामने पेश कर दिया गया. फिर एक शख्स की नजर इन गधों पर पड़ गई.

यह भी पढ़ें:- बरसात में सांप आ जाते हैं बिल से बाहर, रहें सावधान, काटने पर करें ये उपाय

दरअसल रिसेप्शन में शामिल हुए शख्स ने दो गधों को पार्क में देखा तो उसे कुछ शक हुआ. फिर उसने उन्हें ध्यान से देखा तो पाया कि दोनों गधे हैं बल्कि जेब्रा है. जिसके बाद इस शर्मनाक हरकत एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट (Animal Right Activist) से शिकायत की. उसके बाद इस शख्स ने जेब्रा बने गधों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. लिखा है कि गधों का यह अपमान है और उनके अस्तित्व को खतरा है.

Share Now

\