इसे कहते हैं जंगल का कानून, शिकारी गया था गेंडे का शिकार करने, लेकिन हाथी ने मारा और शेर उसे खा गए...
बता दें कि पार्क के प्रबंध कार्यकर्ता ने मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा कि क्रूगर नेशनल पार्क में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने का निर्णय सही नहीं था, यह घटना इस बात का प्रमाण है कि यह कितना घातक साबित हो सकता है
बेजुबान जानवरों का शिकार करने वाले पर लगाम लगाने के लिए कई कानून बने हैं. लेकिन उसके बावजूद चोरी-चुपके से इन मासूम जानवरों का शिकार किया जा रहा है. लेकिन कहतें हैं ना कभी कभी शिकारी भी शिकार बन जाता है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शिकारी को हाथी ने मारा तो जंगल के राजा ने उस शिकारी को खा डाला. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह घटना सच्ची है.
मामला दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क में हाथी ने एक संदिग्ध गैंडा शिकारी को रौंद दिया, जिसके बाद शेरों ने उसे अपना निवाला बना लिया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मारे गए शिकारी के साथी ने उसके परिवार को बताया कि 2 अप्रैल को हाथी ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. शिकारी के परिजनों ने इसकी सूचना पार्क के कर्मचारियों को दी, जिसके बाद एक खोजी दस्ता द्वारा उसका शव तलाशने का प्रयास किया गया, लेकिन दो दिन बाद सिर्फ मानव खोपड़ी और पायजामे की जोड़ी उनके हाथ लगी.
यह भी पढ़ें:- इंसान होकर भी अपने आपको कुत्ता समझता है ये शख्स, पपी डॉग की तरह पहनता है कपड़े और जीता है जिंदगी
बता दें कि पार्क के प्रबंध कार्यकर्ता ने मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा कि क्रूगर नेशनल पार्क में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने का निर्णय सही नहीं था, यह घटना इस बात का प्रमाण है कि यह कितना घातक साबित हो सकता है. क्रूगर नेशनल पार्क में गैरकानूनी रूप से शिकार की घटना आए दिन होती रहती है. एशियाई देशों में गैंडे की सींग की मांग सबसे ज्यादा रहती है.