बर्फ की सफेद चादर से ढके चट्टान से गिरा हिम तेंदुआ, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
बर्फ की सफेद चादर से ढके चट्टान से कभी आपने एक हिम तेंदुए को गिरते हुए देखा है? आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि यह नजारा कितना भयावह हो सकता है? दरअसल, सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिम तेंदुआ अपने शिकार का पीछा करते हुए बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ से नीचे गिर जाता है.
Viral Video: बर्फ की सफेद चादर (White Snow) से ढके चट्टान से कभी आपने एक हिम तेंदुए (Snow Leopard) को गिरते हुए देखा है? आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि यह नजारा कितना भयावह हो सकता है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हिम तेंदुआ अपने शिकार का पीछा करते हुए बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ से नीचे गिर जाता है. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने ट्विटर पर शेयर किया है. जो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और इसे बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो के साथ सुधा रामेन ने कैप्शन लिखा है- हिम तेंदुआ अब लद्दाख का राज्य पशु है. यह क्लिप द सीक्रेट लाइव्स ऑफ स्नो लेपर्ड की है. डॉक्यूमेंट्री टीम को श्रेय… मादा हिम तेंदुआ अपने शिकार को पकड़ने की कोशिश कर रही थी, भराल यानी ब्लू शीप का पीछा करते समय दोनों जानवर चट्टान से नीचे गिर जाते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 44.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 493 रीट्वीट और 2,713 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: जब रात के अंधेरे में दबे पांव घर के भीतर घुसा तेंदुआ, फिर जो हुआ… Viral Video देखकर दंग रह जाएंगे आप
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिम तेंदुआ बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए चट्टान पर भराल यानी ब्लू शीप का पीछा करता है. दूर तक पीछा करते-करते अचानक तेज रफ्तार के चलते हिम तेंदुआ और भराल चट्टान से नीचे गिर जाते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुआ ऊंचाई से एकदम नीचे गिरता चला जाता है. यह वीडियो देखकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.