Snake Skeleton: गूगल मैप पर मिले दुनिया के सबसे बड़े सांप के कंकाल से मचा हड़कंप, देखें वायरल वीडियो
गूगल मैप के जरिए कई बार कुछ अजीब और अद्भुत चीजों पर भी हमारी नजर पड़ जाती है. इसी कड़ी में गूगल मैप पर मिले दुनिया के सबसे बड़े सांप के कंकाल से सोशल मीडिया पर हडकंप मच गया. जी हां, फ्रांस में एक विशाल सांप के कंकाल की खोज से एक अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई है.
Snake Skeleton Viral Video: दुनिया में किसी जगह की खोज करने या रास्ते का पता लगाने के लिए आजकल अधिकांश लोग गूगल मैप (Google Maps) का सहारा लेते हैं. गूगल मैप के जरिए कई बार कुछ अजीब और अद्भुत चीजों पर भी हमारी नजर पड़ जाती है. इसी कड़ी में गूगल मैप पर मिले दुनिया के सबसे बड़े सांप के कंकाल (World's Largest Snake Skeleton) से सोशल मीडिया (Social Media) पर हडकंप मच गया. जी हां, फ्रांस (France) में एक विशाल सांप के कंकाल की खोज से एक अलग तरह की चर्चा शुरू हो गई है. इंडिपेंडेंट के अनुसार, @googlemapsfun नाम के अकाउंट ने गूगल मैप को एक्सप्लोर करते हुए इस अजीबो-गरीब चीज के वीडियो को शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए.
@googlemapsfun ने बताया है कि फ्रांस में कहीं हम कुछ विशाल देख सकते हैं, जिसे सिर्फ उपग्रहों के साथ देखा जा सकता है और यह गूगल अर्थ पर छुपा हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे विशालकाय सांप बताया है. इसकी लंबाई करीब 30 मीटर बताई जा रही है. कई लोगों ने यह भी सुझाव दिया है कि सांप का कंकाल विलुप्त हो चुके टाइटेनोबोआ का हो सकता है, जिसे विशालकाय सांपों की एक प्रजाति माना जाता है. यह भी पढ़ें: टॉयलेट में कमोड के पास घूमते विशालकाय सांप को देख उड़े घरवालों के होश, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
देखें वायरल वीडियो-
देखें वीडियो-
इस वीडियो को 2 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन क्या वीडियो में जो नजर आ रहा है वो वाकई दुनिया के सबसे बड़े सांप का कंकाल है. अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो जरा ठहरिए, क्योंकि जब स्नोप्स ने इस वायरल क्लिप की जांच की तो पता चला कि सांप का कंकाल वास्तव में एक बड़ी धातु की मूर्ति है, जिसे ले सर्पेंट डी’ओशन नाम से जाना जाता है. बताया जाता है कि यह अद्भुत मूर्तिकला फ्रांस के पश्चिमी तट पर मौजूद है और इसकी लंबाई 425 फीट है.