Snake Scare: घर के नीचे से निकले एक के बाद एक 90 से ज्यादा जहरीले सांप, हैरान करने वाली तस्वीरें हुईं वायरल
उत्तरी कैलिफोर्निया में एक घर के नीचे से एक-एक कर 90 से भी ज्यादा जहरीले सांप निकले हैं. बताया जाता है कि महिला ने पहाड़ी इलाके में अपने घर के नीचे कुछ सांपों के तेजी से आते जाते देखा, जिसके बाद उसने फौरन सोनोमा काउंटी रेप्टाइल रेस्क्यू को फोन कर इसकी सूचना दी. इन सांपों को पकड़ने में करीब 4 घंटे लग गए.
Snake Scare: वैसे तो बरसात के मौसम (Rainy Season) में रिहायशी इलाकों (Residential Area) में सांपों (Snakes) के देखे जाने की कई खबरें सामने आती हैं. इस मौसम में सर्पदंश से मरने वालों की तादात में भी इजाफा देखने को मिलता है, लेकिन जरा सोचिए आप जिस घर में रह रहे हैं, उसमें से एक के बाद एक कई जहरीले सांप (Venomous Snake) निकलने लगे तो वो मंजर आपके लिए कैसा होगा? जी हां, हममें से शायद अधिकांश लोग इसकी कल्पना भी नहीं करना चाहेंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर सांपों (Snakes) के खौफ की हैरान करने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दरअसल, उत्तरी कैलिफोर्निया में एक घर के नीचे से एक-एक कर 90 से भी ज्यादा जहरीले सांप निकले हैं. बताया जाता है कि महिला ने पहाड़ी इलाके में अपने घर के नीचे कुछ सांपों को तेजी से आते जाते देखा, जिसके बाद उसने फौरन सोनोमा काउंटी रेप्टाइल रेस्क्यू को फोन कर इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही रेप्टाइल रेस्क्यू टीम महिला के घर पहुंची और उसके बाद एक-एक कर जो नजारा उनके सामने आया उसे देख सबके होश उड़ गए. रेस्क्यू टीम ने घर के नीचे से करीब 92 सांपों को बरामद किया. सांपों को निकालने में टीम को करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ये सांप नार्दर्न पैसिफिक रैटलस्नेक प्रजाति के बताए जा रहे हैं, जो उत्तरी कैलिफोर्निया में सांपों की इकलौती जहरीली प्रजाति है. सांपों को रेस्क्यू करने आए वूफ का कहना है कि वो पिछले 32 सालों से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं, लेकिन आज तक एक ही घर के नीचे से इतने सांप नहीं मिले हैं. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: ओवरहेड केबल से लटका विशालकाय सांप, सड़क पर गिरते ही मची लोगों के बीच अफरा-तफरी
देखें तस्वीरें-
वूफ ने सांपों की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है- मेरे पास किसी का फोन आया कि उनके घर के नीचे सांप हैं. करीब 3 घंटे 45 मिनट बाद मैं इन्हें रेस्क्यू कर लाया हूं… इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स ने हैरानी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- किसी के घर के नीचे इतने सारे सांपों का होना खौफनाक है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इतने सारे सांपों का पता चलने के बाद मैं अपने घर को ही जला दूंगा.