अकेले हंस ने ठप कर दी पूरी रेलवे लाइन, पटरी से उसके हटने का इंतजार करती रही यात्रियों से भरी ट्रेन (Watch Viral Video)

क्या आपने कभी देखा या सुना है कि किसी हंस की वजह से पूरी रेलवे लाइन ठप हो गई हो और यात्रियों से भरी ट्रेन रोकनी पड़ गई हो. अगर ऐसी घटना आपने पहले कभी नहीं देखी है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते यात्रियों से भरी ट्रेन की रफ्तार थम गई.

हंस के चलते रुकी ट्रेन (Photo Credits: Instagram)

Swan Viral Video: देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम देशों में अधिकांश लोग अपनी-अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए रोजाना ट्रेन (Train) से सफर करते हैं. ट्रेन से सफर के दौरान कई बार अचानक से पटरियों पर यात्रियों से भरी ट्रेन खड़ी हो जाती है, जिसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है, लेकिन क्या आपने कभी देखा या सुना है कि किसी हंस (Swan) की वजह से पूरी रेलवे लाइन (Railway Line) ठप हो गई हो और यात्रियों से भरी ट्रेन रोकनी पड़ गई हो. अगर ऐसी घटना आपने पहले कभी नहीं देखी है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक हंस का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसके चलते यात्रियों से भरी ट्रेन की रफ्तार थम गई.

घटना लंदन के उपनगर बिशप स्टॉर्टफोर्ड स्टेशन की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हंस ने अकेले ही पूरी रेलवे लाइन को ठप कर दिया और उसके हटने के इंतजार में यात्रियों से भरी ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही. ट्रेन को रोकने के कारण कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: Swan Viral Video: सड़क पार करता दिखा हंस का पूरा परिवार, नजारा देख रास्ते में रुक गई कई गाड़ियां

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर ट्रेन खड़ी है, उसके आगे ट्रैक पर एक हंस चलता हुआ दिखाई दे रहा है. ड्राइवर वैसे तो उसे हटाने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन परिंदा हटने का नाम नहीं लेता है. हंस के न हटने की वजह से ड्राइवर यात्रियों से भरी ट्रेन को रोकने पर मजबूर हो जाता है. आपको बता दें कि हंस को लेकर लंदन में एक कानून है, जिसके अनुसार चिह्नित हंस क्राउन प्रिंस की संपत्ति माने जाते हैं, इसलिए उन्हें कोई छू नहीं सकता.

Share Now

\