Sherlyn Chopra Hot Photo: बॉलीवुड की एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra)आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी हॉटनेस (Hotness) के फैन्स दीवाने हैं. अपनी अदाओ से फैंस के दिल लूटना इस एक्ट्रेस को बखूबी आता है. सोशल मीडिया पर तो शर्लिन चोपड़ा की तूती बोलती है. शर्लिन आये दिन अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके एरोटिक वीडियो (Erotic Video) तो लोगों को क्रेजी बना देते हैं. यही वजह है कि फैंस उनके वीडियो को जमकर देखते है जिसके चलते उनके पोस्ट तेजी से वायरल हो जाते हैं.
ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है. शर्लीन चोपड़ा ने एक बार फिर पानी में आग लगाने वाली फोटो शेयर की है. दरअसल शर्लीन ने एक बार फिर न्यूड होकर फ़ोटो शेयर की है. हालांकि इस बार शर्लीन ने अपने बॉडी पर चॉकलेट क्रीम लगा रखी है.
इसके साथ ही शर्लिन ने अपने इंस्टा पर रेड बिकिनी पहने हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बात करे अगर शर्लिन चोपड़ा की तो उनका जन्म हैदराबाद में हुआ है. शर्लिन का नाम पहले मोना चोपड़ा था. शर्लिन को वालपेपर क्वीन भी कहा जाता है. इसके साथ ही आपको बता दे कि वो एमटीवी स्प्लिट्सविला और बिग बॉस में भाग ले चुकी शर्लिन प्लेबॉय मैगजीन पर फीचर होने वाली पहली भारतीय महिला हैं.