बॉलीवुड की हॉट और सेक्सी (Sexy) एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) की अदाओं के लाखों लोग दीवाने हैं. उनका कातिल अंदाज फैन्स को क्रेजी बना देता है. बड़े परदे पर शर्लिन के जलवे इन दिनों भले ही ना दिखाई देते हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनका धमाका आए दिन नजर आता है. ऐसे में अब एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही बोल्ड फोटो शेयर की है. इस फोटो में शर्लिन देसी छोरी के लुक में दिखाई दे रही है. वो भैंस के साथ खड़ी नजर आ रही हैं.
इस फोटो को शेयर करने के साथ ही शर्लिन चोपड़ा ने लिखा कि सुना है की दूध को लेकर बहुत मारा-मारी चल रही है. इसलिए हमने कल रात गांव से अपनी शीला को बुला लिया. (ऊपर कही गई बात केवल एक जोक है, इस बात में कोई सच्चाई नहीं है). आप भी देखिए शर्लिन चोपड़ा की ये ख़ास फोटो. यह भी पढ़े: Sherlyn Chopra Sexy Photo: शर्लिन चोपड़ा ने इस बार जो टॉपलेस फोटो से शेयर की है उसने बवाल कर रखा है, इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं लोग
शर्लिन चोपड़ा की बात करें तो प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज पर छपने वाली वो भारत की पहली महिला हैं. हालांकि शर्लिन पहले से इतनी बोल्ड नहीं रही है वो बचपन में काफी शर्मीली रही हैं. लेकिन जब एक्टिंग के मैदान में उतरी तो उन्होंने अपनी हॉटनेस को भी खूब दिखाया. नतीजा ये है कि शर्लिन को वालपेपर क्वीन भी कहा जाता है.