Shark Gives Birth to a Child in Aquarium: दुबई (Dubai) में स्थित एक मॉल (Mall) से अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. दरअसल, दुबई के एक मॉल में स्थित एक्वेरियम (Aquarium) में एक शार्क (Shark) ने बच्चे को जन्म दिया है. इस दुर्लभ नजारे को लोगों ने देखा और मंत्रमुग्ध हो गए, इस नजारे का वीडियो भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- मैजिकल मोमेंट... जानकारी के लिए बता दें कि इमार के दुबई एक्वेरियम को दुनिया के सबसे बड़े एक्वेरियम्स में से एक माना जाता है, जिसे डरवॉटर जू भी कहा जाता है.
इस वीडियो को देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- बेहतरीन हम भी वहां उपस्थित थे और हमने देखा कि बच्चा मां के साथ-साथ तैर रहा था. ये सचमुच अद्भुत था. दूसरे यूजर ने लिखा है- बेबी शार्क जब तक खाना नहीं सीखती, उसे किसी तालाब में अकेले छोड़ देना चाहिए. यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला खुलासा! ब्राजील के तट पर शार्क मछली के शरीर में पाई गई कोकेन, समुद्री जीवों पर हो रहा ड्रग्स का असर
एक्वेरियम में शार्क ने दिया बच्चे को जन्म
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्वेरियम के अंदर एक शार्क तैरते हुए अपने बच्चे को जन्म देती है. इस दौरान बेबी शार्क धीरे-धीरे मां के पेट से बाहर आता है और शार्क अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वहां से चली जाती है. पानी के सतह पर आते ही तुरंत बेबी शार्क एक्टिव हो जाता है और तैरते हुए ऊपर चला जाता है.