शेरनी को सामने देखकर जब जेब्रा के पूरे झुंड ने लगा ली दौड़, फिर जो हुआ... Viral Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जेब्रा का एक झुंड भोजन की तलाश में जंगल में घूमता हुआ दिख रहा है, तभी उनपर एक शेरनी की नजर पड़ जाती है और जैसे ही शेरनी को अपने सामने जेब्रा देखते हैं फौरन दौड़ लगा लेते हैं.

शेरनी को देख भागा जेब्रा का झुंड (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) के हैरान करने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. वैसे तो जंगली जानवरों के बीच प्यार और दोस्ती कम ही देखने को मिलती है, लेकिन उनके बीच की लड़ाई वाले वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में वाइल्ड लाइफ (Wild Life) से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में जेब्रा (Zebra) का एक झुंड भोजन की तलाश में जंगल में घूमता हुआ दिख रहा है, तभी उनपर एक शेरनी (Lioness) की नजर पड़ जाती है और जैसे ही शेरनी को अपने सामने जेब्रा देखते हैं फौरन दौड़ लगा लेते हैं.

इस वीडियो को nature27_12 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2,389 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- आखिरी वाले को पकड़ा, लेकिन झुंड में वो सबसे तेज था. शेरना का फैसला गलत था. यह भी पढ़ें: आसमान की ऊंचाई से बाज की लोमड़ी पर पड़ी नजर, देखें कैसे बनाया जानवर को अपना शिकार (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी, पूरे जेब्रा के झुंड को दौड़ा लेती है. शेरनी दूर तक जेब्रा की पीछा करती है और एक जेब्रा को पकड़ने में लगभग कामयाब भी हो जाती है, लेकिन शेरनी के चंगुल में फंसा जेब्रा पूरी हिम्मत दिखाते हुए उसके चंगुल ने छूटने में कामयाब होता है और तेज रफ्तार से वहां से भाग निकलता है. अपने चंगुल में जेब्रा के भाग जाने पर शेरनी को अफसोस होता है और उसे खाली हाथ लौटना पड़ता है.

Share Now

\