Roadrunner Eat Snakes: पक्षी ने जहरीले सांप का बड़ी चतुराई से किया शिकार, फिर उसे बनाया अपना निवाला, देखें डरावना वायरल वीडियो
रोडरनर पक्षी आकार में भले ही छोटे दिखाई देते हैं, लेकिन जहरीले सांप को शिकार बड़ी ही चतुराई से करते हैं. ये न सिर्फ विशाल सांप का शिकार करते हैं, बल्कि उन्हें आसानी ने निगल भी जाते हैं. एक ऐसा ही डरावना वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक रोडरनर जहरीले सांप को चालाकी से खत्म करता है और जब सांप मर जाता है तो उसे खाकर अपना पेट भरता है.
Roadrunner Eat Snakes Viral Video: रोडरनर (Roadrunner) एक ऐसा पक्षी है जो कोयल (Cuckoos) प्रजाति से संबंधित है और वे आमतोर पर सड़कों के किनारे चलना पसंद करते हैं. ये पक्षी आकार में भले ही छोटे दिखाई देते हैं, लेकिन जहरीले सांप (Venomous Snake) का शिकार बड़ी ही चतुराई से करते हैं. ये न सिर्फ विशाल सांप का शिकार करते हैं, बल्कि उन्हें आसानी ने निगल भी जाते हैं. एक ऐसा ही डरावना वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक रोडरनर जहरीले सांप को चालाकी से खत्म करता है और जब सांप मर जाता है तो उसे खाकर अपना पेट (Roadrunner Eat Snakes) भरता है. इस हैरान करने वाले वीडियो को नेचर इज स्केरी (Nature is Scary) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
हालांकि नेचर इज स्केरी ने इस वीडियो को 3 दिसंबर को पोस्ट किया था, जिसे 3.3M से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे 407 रिट्वीट्स और 3.4k लाइक्स मिल चुके हैं. इस डरावने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- रोडरनर सांप को खाते हैं जो उनके लिए बहुत बड़ा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप फन फैलाकर बैठा है, तभी वहां रोडरनर आता है. सांप और रोडरनर के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू होती है, जिसके बाद यह पक्षी सांप के फन को अपनी चोंच से दबोच लेता है. वह सांप को तब तक दबोचे रखता है, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो जाती है. इसके बाद वो सांप को खाते हुए नजर आता है. यह भी पढ़ें: Frog Swallows Snake: जहरीले सांप को निगलने की कोशिश करते मेंढक का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपके उड़ जाएंगे होश
देखें वीडियो-
रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हो गए. बताया जाता है कि कोयल के परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह दिलचस्प पक्षी उत्तरी अमेरिका के दक्षिणी-पश्चिमी हिस्सों और मैक्सिको में पाया जाता है. ये पक्षी निवास क्षेत्रों, रेगिस्तानों, घास के मैदानों, स्क्रबलैंड्स और वुडलैंड्स में रहना पसंद करते हैं. इस पक्षी को शहरी क्षेत्रों के आसपास भी पाया जाता है. ये पक्षी आमतौर पर सड़क के किनारे चलना पसंद करते हैं, इसलिए इन्हें रोडरनर्स के नाम से जाना जाता है.