रूस के राष्ट्रपति पुतिन 13 अरब रूपये की इस हाइटेक लिमोजिन कार में करते है सफ़र, जानें खासियत
( Photo Credit: You Tube )

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज से दो दिन के भारत दौरे पर हैं. पुतिन 4 और 5 अक्टूबर को वे भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे. इस दौरान पुतिन आज पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं. पुतिन को हाल ही मर्सडीज बेंज लिमोजिन लग्जरी कार में देखा गया था. यह नई कार उन्होंने पहली बार एक उद्घाटन समारोह में इस्तेमाल की किया था. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिस कार में सवार होकर चलते हैं उसकी खासियत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

जरा आप भी जानें इस कार से जुड़ी कुछ रोचक बातें...

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिस Limousine में सवारी करते हैं उसमें कई खूबियां है. यह हाइटेक और अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है.

इस कार को बनाने में तकरीबन 13 अरब रुपए से भी ज्यादा का निवेश किया गया. इसमें "लैंडमाइन धमाके में भी कोई नुकसान नहीं हो सकता है. साथ ही रासायनिक हमले को रोकने में सक्षम है.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की Limousine कार में दो इंजन लगा है, इसके अलावा कार इलेक्ट्रिक और जेनरेटर दोनों से चल सकती है. इस कार की साइज 6,000 mm से ज़्यादा है.

व्लादिमीर पुतिन की Limousine कार 7 मीटर लंबी है. इस कार की बॉडी 15 मिलीमीटर की सख्त प्लेट से बनी हुई है, जो किसी भी तरह के धमाके का प्रतिरोध करने में सक्षम है.