रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को महिला जूडो खिलाड़ी नतालिया कुजिउतिना ने जमींन पर पटका, देखें वीडियो
रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जूडो-कराटे खेलते हुए (Photo Credits: You Tube)

रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बारे में कौन नहीं जानता है. जी हां रुसी राष्ट्रपति के बेबाक एटिट्यूड से तो सभी लोग वाकिफ हैं, लेकिन 66 वर्षीय पुतिन का इन दिनों एक जूडो-कराटे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें पुतिन ओलिंपिक चैम्पियन महिला खिलाड़ी नतालिया कुजिउतिना (Natalia Kuziutina) के साथ कराटे करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि नतालिया कुजिउतिना ने 2016 में जूडो श्रेणी में कांस्य पदक जीता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो में व्लादिमीर पुतिन पहले वॉर्म-अप करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो पुरुष खिलाड़ियों के साथ जूडो में हाथ आजमाते हैं. पुरुष खिलाड़ियों को पटखनी देनें के बाद वो साल 2016 में हुए रियो ओलम्पिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं नतालिया कुजिउतिना के साथ खेलते दिखाई देते हैं. पहले नतालिया रूस के राष्ट्रपति को पटकने से बचती हैं, इस दौरान व्लादिमीर भी उन्हें नहीं गिराते. कुछ देर ऐसे ही चलने के बाद आखिरकार नतालिया राष्ट्रपति को सिर के बल पटक देती हैं.

यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी जिनकी पत्नियां भी खेल में भारत का नाम रोशन कर रही हैं

बता दें कि रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें लोग उनकी फिटनेस की काफी तारिफ कर रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि पुतिन जूडो खेल रहे हैं. वो इस खेल में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं. इस सबके अलावा पुतिन को घुड़सवारी करने का भी शौक है. स्विमिंग भी उनको काफी पसंद है.