विशालकाय हाथी को हल्के में लेना गैंडे को पड़ा भारी, गजराज ने पटक-पटक कर सिखाया सबक (Watch Viral Video)
एक विशालकाय हाथी और गैंडे की लड़ाई का रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गैंडा हाथी को हल्के में लेने की गलती कर बैठता है, जिसके बाद गजराज पटक-पटक कर उसे सबक सिखाते हैं.
Elephant Vs Rhino Viral Video: जंगली जानवरों के बीच होने वाली लड़ाइयों के रोमांचक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं. वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. जंगल की दुनिया में अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए अलग-अलग जानवरों के बीच अक्सर फाइट होती है. इसी कड़ी में एक विशालकाय हाथी (Elephant) और गैंडे (Rhinoceros) की लड़ाई का रोमांचक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गैंडा हाथी को हल्के में लेने की गलती कर बैठता है, जिसके बाद गजराज पटक-पटक कर उसे सबक सिखाते हैं. गुस्साए हाथी ने जिस तरह से गैंडे को सबक सिखाया वो वाकई देखने लायक है.
इस वीडियो को वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- टाइटन्स का टकराव...शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 32.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल से गुजर रहे ट्रक को रोककर हाथी ने लूटा गन्ना, लोग बोले- गजराज ने वसूला टैक्स
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में हाथी को देखते ही गैंडा उसे हल्के में लेते हुए पंगा लेने के लिए पहुंच जाता है. पहले तो हाथी उसे नजरअंदाज करता है, लेकिन थोड़ी देर बाद बात बिगड़ जाती है. आमने-सामने आते ही दोनों एक-दूसरे को घूरते हैं, फिर एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं. हाथी अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गैंडे पर हमला करता है और पल भर में उसकी सारी हेकड़ी निकाल देता है. हाथी पटक-पटक कर उसे ऐसा सबक सिखाता है कि गैंडा वहां से अपनी जान बचाकर भागने में ही भलाई समझता है.