Porn Star Renee Gracie को इंस्टाग्राम ने किया बैन तो एडल्ट एक्ट्रेस ने डोनाल्ड ट्रंप संग की अपनी तुलना
रेनी का कहना है कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है वरना जिस तरह से इस एप पर बिकिनी मॉडल्स की तस्वीरें देखने को मिलती है उससे बेहतर कंटेंट वो पोस्ट किया करती थी.
ऑस्ट्रलिया की कार रेसिंग से पोर्न इंडस्ट्री का रुख करने वाली एडल्ट (Adult) एक्ट्रेस रेनी ग्रेसी (Renee Gracie) ने अब अपनी तुलना डोनाल्ड ट्रंप से की है. द टेली ग्राप से बात करते हुएरेनी ग्रेसी ने कहा कि वो खुद को डोनाल्ड ट्रंप जैसा महसूस कर रही हैं. दरअसल रेनी ग्रेसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना किसी नोटिस के इंस्टा की टीम ने बंद कर दिया है. इस बात को जब मैंने मेरे डैड को बताया उन्होंने भी मुझे डोनाल्ड ट्रंप कहा. मैंने कोई वायलेंस नहीं किया है.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कैपिटल हिल पर दंगे हुए थे. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. हिंसा भड़काने के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर, फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर बैन लगा दिया गया है. ऐसे में जब रेनी का अकाउंट इंस्टा ने बैन किया तो वो खुद को डोनाल्ड ट्रंप जैसा महसूस कर रही हैं. यह भी पढ़े: XXX Pornstar Renee Gracie इंस्टाग्राम पर हुईं बैन, OnlyFans मॉडल ने हॉट और सेक्सी पिक्चर्स से मचाया था तहलका
वैसे आपको बता दे कि रेनी ने इससे पहले अपने बयान में कहा था कि उन्होंने बेहद प्रोफेशनल तरीके से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैंडल किया था. रेनी का कहना है कि उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है वरना जिस तरह से इस एप पर बिकिनी मॉडल्स की तस्वीरें देखने को मिलती है उससे बेहतर कंटेंट वो पोस्ट किया करती थी. उन्होंने कहा कि वें ड्रग डीलर नहीं थी और उनके साथ नाइंसाफी हुई है.
पिछले साल रेसिंग करियर को छोड़कर पोर्न इंडस्ट्री का रुख करने वाली रेनी खूब कमाई की. ओनलीफैंस के साथ उनके करार ने उन्हें काफी फायदा पहुंचाया. हालांकि रेनी अब अपनी वेबसाईट चलाती हैं.