Renee Gracie Bold Photos: XXX पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी की लेटेस्ट सेक्सी फोटोज आई सामने, सेमी Nude अंदाज देखकर दंग हुए इंटरनेट यूजर्स

हॉट मॉडल और XXX पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी अपने सेक्सी अंदाज के चलते एडल्ट फिल्म जगत में बेहद कम समय में बड़ा नाम बन चुकी हैं. रेनी को सेक्स फिल्म्स में काम करते हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ लेकिन दुनियाभर में लोग उन्हें जानने लगे हैं.

रेनी ग्रेसी (Photo Credits: Instagram)

Renee Gracie Bold Photos: हॉट मॉडल और XXX पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी अपने सेक्सी अंदाज के चलते एडल्ट फिल्म जगत में बेहद कम समय में बड़ा नाम बन चुकी हैं. रेनी को सेक्स फिल्म्स (Sex Films) में काम करते हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ लेकिन दुनियाभर में लोग उन्हें जानने लगे हैं. ऑस्ट्रेलियाई कार रेसर के रूप में मशहूर रह चुकी रेनी अपने बोल्ड  (Bold) अंदाज से एक बार फिर दर्शकों का काफी ध्यान बटोर रही हैं. इस बार रेनी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो बेहद ही हॉट (Hot) स्टाइल में नजर आ रही हैं.

इंटरनेट पर अपनी फोटोज पोस्ट करके एक बार फिर लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है. एक फोटो में जहां वो हॉट बिकिनी पहनी हुईं नजर आ रही हैं वहीं दूसरी एक फोटो में अपने थाइस फ्लौंट करती हुई नजर आ रही हैं.'

ये भी पढ़ें: Renee Gracie Bold Photos & Videos: XXX पोर्न स्टार रेनी ग्रेसी ने शेयर की बेहद सेक्सी फोटो, स्विमसूट में दिखा बोल्ड अवतार

इंटरनेट पर उनकी इन फोटोज को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और लोग उनके दीवाने हो चले हैं. कार रेसिंग करियर से सन्यास लेकर रेनी ने अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए एडल्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया था.

हाल ही में रेनी ने बताया था कि पोर्न फिल्मों के चलते वो प्रति हफ्ते लाखों रूपए कमा लेती हैं लेकिन कहीं न कहीं उनके मन में रेसिंग ट्रैक पर वापस लौटने की इच्छा अब भी बनी हुई है.

Share Now

\