Remembering 2020: नेटफ्लिक्स, चिलिंग डालगोना कॉफ़ी बनाने से लेकर घर पर रहकर कोरोना महामारी से जूझने के बारे में ये सभी बातें हम फ्यूचर में बच्चों को बताएंगे

साल 2020 समाप्त होने में लगभग कुछ ही दिन बचे हैं, जब हम नए साल में कदम रखेंगे तो इस बात को बिलकुल भी नहीं भुलाना चाहिए कि कोरोना महामारी अभी भी नहीं गई है. हालांकि, बहुत सारी आशाओं और पॉजिटिविटी के साथ हम नए साल का स्वागत करते हैं.

डालगोना कॉफ़ी, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

साल 2020 समाप्त होने में लगभग कुछ ही दिन बचे हैं, जब हम नए साल में कदम रखेंगे तो इस बात को बिलकुल भी नहीं भुलाना चाहिए कि कोरोना महामारी अभी भी नहीं गई है. हालांकि, बहुत सारी आशाओं और पॉजिटिविटी के साथ हम नए साल का स्वागत करते हैं. लेकिन जैसे ही हम साल 2020 में वापस पीछे देखते हैं, तो हमें कुछ ऐसे दृश्य याद आते हैं जिन्हें हम अपनी पूरी लाइफ में कभी भूल नहीं पाएंगे. इस वार्ष कुछ ऐसी घटनाएं घटी जो कभी पहले शायद ही घटी होंगी. हम वो जनरेशन बन चुके हैं जिन्होंने बहुत बड़ी महामारी को झेला है.

इस तरह की त्रासदी अतीत में हुई है, हालांकि, चिकित्सा सहायता की कमी के कारण, नतीजे बदतर थे. हालांकि, वर्ष 2020 में आयी महामारी के बीच, हमने इस त्रासदी से लड़ने के लिए लोगों में समर्थन, साहस और दृढ़ संकल्प भी देखा. ज्यादातर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया और घर पर ही रहे. इस साल लोगों ने कुछ न करके भी सच्चे हीरों का काम किया है घर पर रहकर लोगों को और अपने परिवार को सेफ रखा है. आज हम आपको कुछ चीजें बताएंगे जो आप भविष्य में अपने बच्चों को बता सकते हैं कि हम घर पर रहकर कैसे महामारी से बच गए. यह भी पढ़ें: Freezing Temperature! ट्विटर यूजर ने शेयर किया साइबेरिया में ठंड से हवा में जमे हुए नूडल्स और अंडे की तस्वीर, लोगों ने दिए जबरदस्त रिएक्शन्स

हम और नेटफ्लिक्स: इस साल नेटफ्लिक्स को पहले से कहीं ज्यादा देखा गया. हम चिलिंग पार्ट के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन मनी हीस्ट (Money Heist,), स्कैम 1992, ब्रुकलिन 99 (Brooklyn 99) और FRIENDS जैसे शो बहुत ज्यादा देखे गए.

डलगोना कॉफ़ी बनाई: डरावनी महामरी के बीच डालगोना कॉफी ने सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया था, हम सभी ने घर बैठकर सबसे ज्यादा झाग वाली कॉफ़ी बनाने में कड़ी मेहनत की.

हमने वर्चुअल सेलिब्रेशन किया: कोरोना महामारी के कारण दुनिया में पढ़ाई से लेकर सब कुछ वर्चुअल हो चुका है. घर बैठकर हमने अलग-अलग फंक्शन्स अटेंड किए. जिनमें संगीत समारोह से लेकर जन्मदिन भी शामिल थे, जो काफी आनंदमय था.

मीम्स शेयर किए: मीम्स ने हमें साल 2020 में जिंदा रखा है. BINOD से लेकर साडा तुआडा तक, हम इस वर्ष पहले से कहीं ज्यादा लोट पोट होकर हंसे हैं.

सोशल मीडिया चैलेन्ज में भाग लिया: जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग टेम्प्लेट वाले मजेदार सवाल ट्रेंड करने लगे. लोग एक-दूसरे को पागलों की तरह टैग करने लगे. जैसे सारी चैलेंज, ब्लैक एंड व्हाइट चैलेन्ज, क्वारंटाइन के सवाल आदि.

इसलिए जब हम अपनी अगली पीढ़ी से बात करेंगे, तो हम यह कहते हुए गौरवान्वित महसूस करेंगे कि हमें प्रैक्टिकल रूप से घर पर मौज-मस्ती करने का मौका मिला. आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं.

Share Now

\