राजस्थान के शख्स ने पेश की इंसानियत की मिसाल, घायल चिंकारा को इलाज के लिए ले गया अपने कंधे पर उठाकर (Watch Viral Video)

मानवता का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजस्थान का एक शख्स घायल चिंकारा को अपने कंधे पर उठाकर तेजी से चलता हुआ दिखाई दे रहा है, ताकि उसका इलाज किया जा सके. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे ने शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

घायल चिंकारा को इलाज के लिए ले जाता शख्स (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हमारे देश में आए दिन कई ऐसी खबरें सुनने या देखने को मिलती है जो इंसानियत की मिसाल पेश करती हैं और लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती हैं. ऐसे बहुत कम लोग ही देखने को मिलते हैं जो संकट की घड़ी में किसी मदद के लिए खुद को जोखिम में डालने को तैयार रहते हैं. इसी का उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में राजस्थान (Rajasthan) का एक शख्स घायल चिंकारा (Chinkara) को अपने कंधे पर उठाकर तेजी से चलता हुआ दिखाई दे रहा है, ताकि उसका इलाज किया जा सके. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे (Ramesh Pandey) ने शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

आईएफएस रमेश पांडे ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हम अपने देश में सरंक्षण के मकसद से वन्यजीवों का संरक्षण करते हैं. यह एक फैशन नहीं है. राजस्थान में बिश्नोई जैसे समुदाय के लोगों ने जानवरों को बचाने के लिए जान तक दी है. इस वीडियो को देखकर लोग चिंकारा की जान बचाने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह चाय की दुकान पर बर्तन धोते बंदर का मजेदार Video हुआ Viral, जिसे देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

देखें वीडियो

एक जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 79K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 824 लोगों ने रीट्वीट और 5,268 लोगों ने लाइक किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपने कंधे पर घायल चिंकारा को उठाकर ले जा रहा है, ताकि समय पर उसका इलाज किया जा सके. शख्स के साथ एक महिला और एक अन्य शख्स भी दिखाई दे रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर लोग इस शख्स के मानवता भरे कार्य की खूब सराहना कर रहे हैं.

Share Now

\