सांप को बचाने के लिए गहरे कुंए में उतरा एक शख्‍स, फिर जो हुआ- देखें वीडियो

कहते है किसी सांप को पकड़ने में बड़ों-बड़ों के पसीनें निकल आते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो केरल (Kerala) के थिरसुर (Thrissur) जिले के पेरमंगलम (Peramangalam) गांव का बताया जा रहा है.

सांप को बचाता शख्‍स (Photo Credits: YouTube Grab)

तिरुवनंतपुरम: कहते है किसी सांप को पकड़ने में बड़ों-बड़ों के पसीनें निकल आते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो केरल (Kerala) के थिरसुर (Thrissur) जिले के पेरमंगलम (Peramangalam) गांव का बताया जा रहा है. जहां एक शख्स को कुएं में गिरे सांप को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ा. हालांकि वीडियो में दिख रहा शख्स एक प्रशिक्षित स्नेक कैचर (Snake Catcher) है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है की एक स्नेक कैचर (सांप पकड़ने वाला) गहरे कुएं में गिरे लंबे अजगर को सुरक्षित बाहर निकालने की भरपूर कोशिश कर रहा है. इस दौरान वह पानी में भी गिर जाता है. लेकिन गलीमत रही की उसे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है. सांप को रेस्क्यू करने का यह वीडियो वास्तव में खतरनाक है, क्योंकि एक वक्त ऐसा भी आता है जब अजगर उसे चारों ओर से कुंडलित मार कर लपेट लेता है. हालांकि कुशल प्रशिक्षित स्नेक कैचर होने के चलते शख्स खुद को अजगर के चंगुल से छुड़ा लेता है. कोलकाता: एकारुखी गांव में पाया गया दो सिर और मुंह वाला सांप, देखें तस्वीरें

यहां देखें वीडियो-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नेक कैचर का नाम शिगिल उर्फ ​​श्रीकुट्टन (Shigil aka Sreekuttan) है. शिगिल एक वन चौकीदार (Forest Watcher) के तौर पर वन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. हाल ही में शिगिल ने 40 फीट गहरे कुएं से एक अजगर को सही सलामत बचाया.

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शिगिल एक रस्सी के सहारे गहरे कुएं में उतरते है. शिगिल एक हाथ से सांप की पूंछ तथा दूसरे हाथ से रस्सी को कसकर पकड़ते है. हालांकि बाहर निकलने वक्त उनकी पकड़ ढीली पड़ जाती है और वह फिर कुंए में अजगर के साथ गिर पड़ते है. लेकिन वह दुबारा कोशिश करते हुए अजगर को सुरक्षित निकालने में कामयाब हो जाते है. इस पूरी घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया और उनमें से किसी ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

Share Now

\