Pune: पत्नी और उसके परिवार की देखभाल करता था पति, फिर भी मामूली सी बात पर बीवी ने पुलिस स्टेशन में घसीटा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Facebook)

पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स पुणे के भरोसा सेल से फोन आया कि उनकी हाइली एज्यूकेटेड पत्नी ने उनसे उसके व्यवहार के बारे में शिकायत की है. महिला का पति उसके साथ घर में रह रही अपनी सास, साली की देखभाल करता था. उसके बाद भी महिला ने उसकी पुलिस में शिकायत कर दी. महिला का पति जब पुलिस स्टेशन पहुंचा तो वहां पहुंच कर वो खुद शॉक हो गया, जब उसे पता चला कि शिकायत उसकी व्हाट्सऐप डीपी को लेकर है. उसकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके सभी दोस्त के पति अपनी पत्नियों के साथ डीपी रखते हैं, लेकिन उसके पति ऐसा नहीं करते हैं. सहायक पुलिस निरीक्षक सुजाता शानमे ने बताया.

शख्स की पत्नी ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं, इसलिए उसकी मां और बहन साथ रहते हैं और उसका पति उनका ख्याल रखता है. महिला ने बताया कि उसे उसके पति से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन उसकी हमेशा व्हाट्सएप डीपी को लेकर लड़ाई होती है. जब शख्स से पूछा गया, तो उसने बताया कि वह अपनी पत्नी की देखभाल करता है, उसकी बहन की पढ़ाई का खर्चा उठाता है अपनी सास का ख्याल रखता है, जब भी जरुरत होती है उन्हें अस्पताल ले जाता है. लेकिन उसकी पत्नी हमेशा व्हाट्सएप डीपी को लेकर उससे लड़ती है. वह समझ नहीं पा रहा है कि वो क्या करे. यह भी पढ़ें: Maharashtra: अंडा भुर्जी को लेकर पति पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, थाने पहुंचा मामला, पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस

भरोसा सेल ने शख्स की पत्नी की काउंसिलिंग की और उसे समझाया कि उसका पति वास्तव में उससे प्यार करता है और उसके एक्शन से उसका प्यार दिखाई देता है. न कि व्हाट्सएप डीपी के माध्यम से. वह सहमत हो गई और अपने पति के साथ खुशी-खुशी घर चली गई.