यूके के राजसी घराने की राजकुमारी Amelia Windsor ऑनलाइन बेच रही हैं अपने अंडरवियर, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
एमेलिया विंडसर (Photo Credits: Instagram)

किसी के पास अगर बेशुमार दौलत होती है तो वो अपने ऐशो-आराम की चीज़ों पर पैसे पानी की तरह बहाते हैं, लेकिन अगर कोई बेशुमार दौलत होते हुए अपने इस्तेमाल किए गए कपड़ों को पैसों के लिए बेचने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे? भले आप कुछ भी कहें, लेकिन हम आपको बता दें कि दुनिया की एक ऐसी राजकुमारी भी है, जो राजघराने से ताल्लुक रखने के बावजूद पैसों के लिए अपने इस्तेमाल किए गए अंडरगार्मेंट्स (Used Undergarments) को ऑनलाइन बेच रही हैं. जी हां, यूके (UK) के राजघराने की गद्दी की 30वें नंबर की दावेदार एमेलिया विंडसर (Amelia Windsor) अपने अंडरवियर को ऑनलाइन (Used Underwear Online Sale) बेच रही हैं. वो अपने ब्रा के अलावा स्पेगेटी और अन्य डिजाइनर इनर्स बेच रही हैं, जिसका खुलासा खुद एमेलिया ने किया है, लेकिन इसके पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

यूके की राजकुमारी एमेलिया द्वारा अंडरवियर की ऑनलाइन सेल की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं और इसे खरीदने के लिए भी बकायदा लोगों में होड़ सी मच गई है. लोग एमेलिया के पहने हुए कपड़ों को खरीदने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उनके कपड़े झट से आउट ऑफ स्टॉक हो रहे हैं.

एमेलिया ने अपने अंडरवियर बेचे जाने को लेकर खुलासा किया है कि उनके कपड़े डिजाइनर होते हैं, लेकिन राजसी परिवार का होने के कारण अगर वो कपड़े रिपीट करती हैं तो लोग उन्हें ट्रोल करने लगते हैं. ऐसे में परिवार का ध्यान रखते हुए वो एक बार पहने हुए कपड़े को दोबारा नहीं पहनती हैं, जिसके चलते उनके पास कपड़ों का ढेर लग जाता है. यही वजह है कि वो अपने कपड़ों को सस्ते दाम में ऑनसाइन बेच रही हैं और इससे होने वाली कमाई को डोनेट कर रही है. यह भी पढ़ें: Costly Divorce: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे तलाक, जिस पर लाखों करोड़ रुपए हुए खर्च

बता दें कि 24 साल की एमेलिया प्रिंस हैरी और प्रिंस चार्ल्स की कजिन हैं, जो अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वो अपने कपड़े ऑनलाइन बेच रही हैं, जिनमें उनके इस्तेमाल किए हुए ब्रा से लेकर जीन्स तक कई कपड़े शामिल हैं. राजसी घराने से ताल्लुक रखने के कारण एमेलिया के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन वो एक बार पहने गए कपड़ों को कम कीमत में बेचकर उन पैसों को डोनेट करके सराहनीय काम कर रही हैं.

गौरतलब है कि साल 2017 में एमेलिया को रॉयल परिवार की सबसे खूबसूरत सदस्य होने का टैग मिला था, जिसके बाद एमेलिया ने कई नामी मॉडलिंग एजेंसी के साथ टाईअप किया. मॉडलिंग करने के साथ-साथ एमेलिया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अगर आप भी राजकुमारी के कपड़े खरीदने की चाहत रखते हैं तो आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. हालांकि कई लोग राजकुमारी के इस कदम की सराहना कर रहे हैं, जबकि कई लोगों ने सवाल किया है कि डोनेशन के लिए कपड़े बेचना कहां तक सही है?