मेट्रो स्टेशन पर तार में फंसे कबूतर की पुलिसकर्मी ने बचाई जान, पक्षी को ऐसे किया आजाद (Watch Viral Video)
तार में फंसे कबूतर की जान बचाने वाले एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी मेट्रो स्टेशन पर तार में फंसे एक बेजुबान कबूतर के लिए मसीहा बनकर पहुंचता है और उसकी जान बचाकर उसे आजाद करता है. वीडियो देख लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
Viral Video: जनता की रक्षा में तैनात खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मी (Policeman) कई बार मानवता की मिसाल पेश करते हैं. कई बार वो खुद की जिंदगी को जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाते हुए दिखाई देते हैं. पुलिस वालों के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं जो इंसानियत (Humanity) की मिसाल पेश करते हैं. इसी कड़ी में तार में फंसे कबूतर (Pigeon) की जान बचाने वाले एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर तार में फंसे एक बेजुबान कबूतर के लिए मसीहा बनकर पहुंचता है और उसकी जान बचाकर उसे आजाद करता है. वीडियो देख लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
इस वीडियो को जिंदगी गुलजार है नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो को अब तक 4 हजार 700 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग पुलिसकर्मी की खूब सराहना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: जंगली हाथी के देखते ही सेल्फी लेने में जुट गए लोग, घबराए गजराज ने उठाया ऐसा कदम… देखें Viral Video
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी मेट्रो स्टेशन पर तार में एक कबूतर फंसकर तड़पने लगता है. पक्षी खुद को छुड़ाने के लिए काफी कोशिश करता है, लेकिन वो तार से खुद को निकाल नहीं पाता है. ऐसे में एक पुलिसकर्मी मसीहा बनकर उसके पास पहुंचता है. पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल से दीवार का सहारा लेकर खड़ा होता है और लोगों की मदद से तार को काटकर कबूतर की जान बचाता है. आखिर में वो कबूतर के शरीर में उलझे तार को अलग करके उसे आजाद करता हुआ दिखाई देता है.