नोएडा सेक्टर 53 में एक परेशान करने वाली घटना में, एक पालतू पिटबुल ने एक असहाय स्ट्रीट डॉग पर क्रूर हमला किया. इस दौरान उसका मालिक हस्तक्षेप करने के लिए संघर्ष करता दिखाई दिया. हमले का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे नोएडा निवासियों में डर और चिंता फैल गई है. परेशान करने वाली फुटेज वायरल होने के साथ ही पिटबुल के मालिक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग बढ़ रही है. घटना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को कानून के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़ें: Dogs Attack On Child: नागपुर में बच्चे पर 6 आवारा कुत्तों ने किया हमला, खौफनाक CCTV फुटेज आया सामने
देखें वीडियो:
NOIDA
नोएडा मे डर और दहशत फैलाने वाला वीडियो
प्रतिबंधित ब्रीड पिटबुल ने आवारा कुत्ते को बनाया निशाना
आवारा कुत्ता तड़पता दिखाई दे रहा
वीडियो सेक्टर 53 का बताया जा रहा, ऐसे शख्स पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए,वीडियो वायरल@CeoNoida@noida_authority@ChiefSecyUP pic.twitter.com/SIsYIpYqcF
— Ankit Kaushik {ABP NEWS} (@ankitka96062636) October 9, 2023
पिटबुल हमले के बाद कार्रवाई की मांग:
@CeoNoida @CP_Noida @DCP_Noida @dmgbnagar @noida_authority @myogioffice @PMOIndia @noidapolice @UPGovt @myogiadityanath नोएडा सेक्टर 53 की घटना एक खतरनाक पालतू कुत्ते द्वारा स्ट्रीटडॉग पर आक्रमण किया कुत्ते मलिक पर नियम की अनदेखी के चलते कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए pic.twitter.com/yBJPNthPHQ
— District Development RWA, G B Nagar, U.P. (@DistrictRwa) October 9, 2023













QuickLY