Fact Check: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली भर्तियां? फिर वायरल हुई सरकारी नौकरी से जुड़ी एक और फेक न्यूज
इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) से जुड़ा एक भर्ती विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो आईबी (IB) में तीन-टायर चयन प्रारूप के आधार पर लोगों की भर्ती होगी.
Government Jobs Fake Advertisement: इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) से जुड़ा एक भर्ती विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral) हो रहा है. इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो आईबी (IB) में तीन-टायर चयन प्रारूप के आधार पर लोगों की भर्ती होगी. जिसमें टेस्ट और इंटरव्यू शामिल हैं. फर्जी विज्ञापन में राज्य-वार शहरों को भी दर्शाया गया है, जहां आईबी में भर्ती होने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यह फेक अधिसूचना शरारती तत्वों द्वारा तैयार किया गया है. इस में दावा किया गया कि 18 से 27 वर्ष की आयु के लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि नियमों के तहत अरक्षित वर्ग उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. गौर हो कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का चलन तेजी से बढ़ा है. Fact Check: सरकार ने भारतीय रेल पर एक प्राइवेट कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है? वायरल इस खबर का जानें सच
फर्जी विज्ञापन के वायरल होने के बाद भारत सरकार की आधिकारिक मीडिया शाखा प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इसका संज्ञान लिया. अपने सोशल मीडिया हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक पर एक स्पष्टीकरण जारी किया. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि आईबी में सभी नियुक्तियां संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और अखिल भारतीय भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से की जाती है. यह विज्ञापन पूरी तरह से भ्रामक और गलत है.
कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) में भर्ती से जुड़ी एक झूठी खबर तेजी से वायरल हुई थी. इसमें दावा किया गया था कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. हालांकि रेलवे की तरफ से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया था. जबकि परीक्षा भी तय शेड्यूल पर शुरू हो चुकी है.