गहरे गड्ढे में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने के लिए शख्स किया ऐसा काम, Viral Video देख तारीफ करना चाहेंगे आप

एक अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गहरे गड्ढे में गिरे बकरी के बच्चे को बचाने के लिए शख्स अपनी जान जोखिम में डाल देता है. शख्स उसकी जान बचाने के लिए कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर यकीकन आप उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

शख्स ने बचाई बकरी के बच्चे की जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कहा जाता है कि इस संसार में इंसानियत (Humanity) से बड़ा कोई धर्म नहीं है. इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले कई उदाहरण भी आए दिन हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. कई इंसान अपनी जान जोखिम में डालकर बेजुबान जानवरों (Animals) की जान बचाते हैं. एक ऐसा ही अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गहरे गड्ढे में गिरे बकरी के बच्चे (Baby Goat) को बचाने के लिए शख्स अपनी जान जोखिम में डाल देता है. शख्स उसकी जान बचाने के लिए कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर यकीकन आप उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- रेस्क्यू ऑपरेशन... जानवरों से प्यार... इस वीडियो को देखने के बाद लोग बकरी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले इस शख्स के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 2.9K व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ऐसा सिर्फ भारत में होता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये है असली प्रेम. यह भी पढ़ें: जब सब्जीवाला बनकर फुटपाथ पर सब्जियां बेचने लगा बंदर, नजारा देखकर दंग रह गए लोग (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में एक गहरा और संकरा गड्ढा दिखाई दे रहा है, जिसके आस-पास कई लोग खड़े हैं. वैसे तो ऊपर से गड्ढे के भीतर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन शख्स लेटकर उस गड्ढे के भीतर झांक रहा है, फिर वो अपने दोनों हाथों को गड्ढे में डालता है और पीछे से दो लोग उसके पैर पकड़कर उसे उल्टा गड्ढे के अंदर डालते हुए दिख रहे हैं. कुछ ही देर में शख्स बकरी के एक बच्चे को अपने हाथ में थामकर बाहर निकलता है.

Share Now

\