जब सब्जीवाला बनकर फुटपाथ पर सब्जियां बेचने लगा बंदर, नजारा देखकर दंग रह गए लोग (Watch Viral Video)
सब्जी वाला बंदर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कभी बर्तन तो कभी कपड़े धोते हुए बंदरों (Monkeys) के आपने कई मजेदार वीडियो देखे होंगे और ऐसे वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर यकीनन मुस्कान भी आई होगी. दअरसल, इंसानों की तरह काम करते हुए बंदरों के मजेदार वीडियो (Monkey Funny Video) अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इसी कड़ी में एक बंदर (Monkey) का बहुत मजेदार वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर सब्जी वाला बनकर सड़क पर सब्जी (Monkey Selling Vegetables) बेचते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है, जहां बंदर दुकानदार की जगह पर बैठ गया. इस नजारे को देखकर हर कोई दंग रह गया.

बंदर के इस मजेदार वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- फार्म फ्रेश सब्जियां उपलब्ध. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 26.4K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाव भैया आकर बताएंगे, जरा आगे गए हैं. आप तब तक सब्जियां निकालिए. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है- सब्जी के दामों में कोई मोलभाव नहीं, रेट टू रेट सब्जियां मिलेंगी. यह भी पढ़ें: इंसानों की तरह दिमाग लगाकर बंदर ने असानी से सुलझा ली पहेली, जानवर की स्मार्टनेस देख फिदा हुए लोग (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर सब्जियों की दुकान पर बड़े आराम से बैठा है और सब्जियां खा रहा है. बताया जा रहा है कि दुकानदार थोड़ी देर के लिए कहीं गया हुआ था, तभी मौके का फायदा उठाकर बंदर उसकी जगह पर पहुंच जाता है और सब्जी वाला बनकर ऐसे बैठ जाता है, जैसे कि वही दुकान चला रहा है. सब्जी की दुकान बंदर को बैठे देख लोग हैरत में पड़ गए और इस वीडियो को तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है.