Sex Blankets: अपने यौन जीवन में रोमांच लाने के लिए लोग कर रहे हैं ‘सेक्स कंबल’ का इस्तेमाल, जानें इसकी खासियत

क्या आप जानते हैं कि कंबल आपकी सेक्स लाइफ को सुधारकर उसमें नया रोमांच ला सकता है. सेक्स एक्सपर्ट्स की मानें तो यह सेक्स कंबल हर कपल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह सेक्स के बाद बिस्तर पर होने वाली गंदगी को साफ करने की चिंता भी दूर करता है. सेक्सपर्ट्स ने यह समझाने का प्रयास किया है कि सेक्स कंबल का उपयोग करके आप क्या हासिल कर सकते हैं.

Sex Blankets: अपने यौन जीवन में रोमांच लाने के लिए लोग कर रहे हैं ‘सेक्स कंबल’ का इस्तेमाल, जानें इसकी खासियत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit : youtube)

Sex Blankets: शादीशुदा कपल्स (Married Couples) के अंतरंग जीवन (Intimate Life) को बेहतर बनाने में सेक्स (Sex) काफी मददगार साबित होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंबल आपकी सेक्स लाइफ (Sex Life) को सुधारकर उसमें नया रोमांच ला सकता है. सेक्स एक्सपर्ट्स की मानें तो यह सेक्स कंबल (Sex Blanket) हर कपल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह सेक्स के बाद बिस्तर पर होने वाली गंदगी को साफ करने की चिंता भी दूर करता है. सेक्सपर्ट्स ने यह समझाने का प्रयास किया है कि सेक्स कंबल का उपयोग करके आप क्या हासिल कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Loud Sex: कपल के लाउड सेक्स ने उड़ाई पड़ोसियों की नींद, सड़क तक सुनाई दे रही थी आवाज

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन हैं, आपका सेक्सुअल ओरिएंटेशन क्या है या आप किस तरह से सेक्स में इंगेज हैं. गौर करने वाली बात तो यह है कि सेक्स के दौरान तरल पदार्थ का अनुभव करने का कोई रास्ता नहीं है. सेक्स एंड रिलेशनशिप थेरपिस्ट मल्लिका ओ’नील जो कि एलपीसी, प्लेजर कलेक्टिव की फाउंडर और सीआईओ हैं, उन्होने बताया कि तरल पदार्थ के साथ एक बड़ी गड़बड़ी आ सकती है, जिनमें से कुछ को वॉशिंग मशीन नहीं हटा सकती है. यह वह जगह है जहां वॉटरप्रूफ कंबल काम आते हैं.

सेक्स कंबल का इस्तेमाल सेल्फ प्लेजर या पार्टनर प्ले के दौरान किया जा सकता है. इसका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि यह आपके बिस्तर की चादरों और सतहों को साफ रखे. लवहनी सेक्स एक्सपर्ट डॉ. मेगन फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि सेक्स कंबल का उपयोग करना भी अधिक स्वच्छ विकल्प हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो सेक्स करने के बाद अपनी चादरें धोने का विकल्प नहीं चुनते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि चादरों पर वीर्य, चिकनाई, तेल, पसीना या मल पदार्थ रहने की संभावना होती है, जो कि बैक्टीरिया के लिए एक बढ़ती हुई जगह बन सकते हैं. यह भी पढ़ें: Hole In Condom: Sex के दौरान महिला ने कंडोम में किए छेद, वजह जानकार उड़ जाएंगे आपके होश

विशेषज्ञों की मानें तो आप सेक्स दौरान किसी भी समय सेक्स कंबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह न सिर्फ आपकी सेक्स लाइफ को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि इस दौरान होने वाली गंदगी के लिए भी यह विशेष रूप से उपयोगी साबित हो सकता है. डॉ. फ्लेमिंग ने सेल्फ को बताया कि अगर आप सेक्स के दौरान ल्यूब्रिकेंट्स, तेल या मसाज कैंडल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह वॉटरप्रूफ कंबल मददगार होने वाला है. इसके अलावा यह एनल सेक्स और पीरियड्स में सेक्स के लिए भी काफी अच्छा विकल्प है.


\