Penis Enlargement: क्या Apple Cider Vinegar से बढ़ सकता है पुरुषों के लिंग का साइज? जानें Experts की राय

कई सेक्सपर्ट और पोर्न स्टार्स ने भी स्वीकार किया है कि पुरुष अपने लिंग के आकार को बड़ा दिखाने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं. यहां तक कि पुरुष पेनिस के आकार को बढ़ाने के लिए ऐप्पल साइडर विनेगर यानी सेब के सिरके का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते हैं. हालांकि एक विशेषज्ञ ने पुरुषों को ऐप्पल साइडर विनेगर में अपने पेनिस को न डुबोने की चेतावनी दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Picture Courtesy: Pexels)

Penis Enlargement: यूके (UK)  में अधिकांश पुरुष अपने औसत लिंग (Penis) के आकार को बढ़ाने के लिए कई सारे जतन करते हैं. कई सेक्सपर्ट और पोर्न स्टार्स (Porn Stars) ने भी स्वीकार किया है कि पुरुष अपने लिंग (Penis Size) के आकार को बड़ा दिखाने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं. यहां तक कि पुरुष पेनिस के आकार को बढ़ाने के लिए ऐप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) यानी सेब के सिरके का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकते हैं. हालांकि एक विशेषज्ञ ने पुरुषों को ऐप्पल साइडर विनेगर में अपने पेनिस को न डुबोने की चेतावनी दी है.

दरअसल, इसकी शुरुआत तब हुई जब विज्ञापनों की एक श्रृंखला में कार्टून रुपी पुरुष को उसके पेनिस को ड्रिंक में डालते हुए दिखाया गया और यह बताया गया कि इससे पेनिस का आकार 65 फीसदी तक बढ़ जाता है, लेकिन जब आप इन विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं तो पाएंगे कि वो ऐप्पल साइडर विनेगर का प्रचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह एक अलग प्रकार की गोली है. यह भी पढ़ें: Sex In Open Air: लॉकडाउन के दौरान चट्टान पर सेक्स करते हुए पकड़ा गया ऑस्ट्रेलियाई कपल, क्वारंटाइन प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर छिड़ी बहस

सिंपली मेड्स ऑनलाइन के चिकित्सक परविंदर सागू ने मेट्रो को बताया कि मैं जननांग के किसी भी क्षेत्र में ऐप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल न करने की सलाह दूंगा, क्योंकि इससे जलन, खराश और खुजली की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं ऐसा करने से त्वचा का संक्रमण भी हो सकता है.

इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ऐप्पल साइडर विनेगर आपके लिंग को बड़ा करने में मददगार हो सकता है या फिर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की जटिलताओं को कम करने में कारगर हो सकता है. इस नुस्खे से पेनिस के आकार को बढ़ाने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.

Share Now

\