तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर सोते हुए नजर आए यात्री, सफर का यह खतरनाक Viral Video देख लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर लेटकर लोग यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यात्रा के इस खतरनाक वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.

ट्रेन की छत पर सोते यात्री (Photo Credits: X)

Passengers Sleeping on the Roof of Train: भारत में रोजाना करोड़ों यात्री ट्रेन (Train) में सफर करके अपनी-अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. अधिकांश लोग ट्रेन से सफर करना ही पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि लोग खड़े होकर और ट्रेन के फर्श पर बैठकर यात्रा करने पर मजबूर हो जाते हैं. यहां तक कि कई बार लोग ट्रेन की छत पर सवार होने पर भी मजबूर हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर लेटकर लोग यात्रा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यात्रा के इस खतरनाक वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @HansrajMeena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मजबूरी होगी नहीं तो इतना रिस्क कोई नहीं लेता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- पैसे नहीं होंगे इसलिए इतना रिस्क लेकर लोग ट्रैवल करते हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये बेरोजगार हैं साहब, ये ट्रेन के बाथरूम में भी बैठकर सफर कर लेते हैं. यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल फोन छीनकर भागा लड़का, देखते रह गए लोग, देखें हैरान करने वाला Viral Video

ट्रेन की छत पर सोते दिखे यात्री

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्री तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर सवार होकर यात्रा कर रहे हैं. ये लोग न सिर्फ ट्रेन की छत पर सवार हैं, बल्कि ये सोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ऐसा करना न सिर्फ कानूनी तौर पर अपराध है, जिसके लिए इन्हें रेलवे द्वारा दंडित किया जा सकता है, बल्कि ऐसा करना उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है.

Share Now

\