नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) भी इस महामारी की चपेट में हैं. इस कोविड-19 को लेकर ही करीब एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर एक खबर वायर हो रही थी कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) को कोरोना हो गया हैं. उन्हें कोरोना हो गया है यह खबर व्हाट्सऐप, ट्विटर और फेसबुक पर तेजी के साथ वायरल हो रही थी. जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में यह खबर आज की तरह फैल गई. हालांकि यह खबर फर्जी थी. वहीं सूत्रों के हवाले से अब इमरान खान की पत्नी बुशरा (Bushra) को लेकर खबर है कि उन्हें और उनके ड्राइवर को कोरोना हो गया है.
वायरल हो रही तस्वीर में आजतक न्यूज चैनल की 'ब्रेकिंग न्यूज़' जैसी प्लेट नजर आ रही है और हिंदी में लिखा है- "पाक पीएम इमरान खान की पत्नी कोरोना पॉजिटिव: सूत्र". टीवी स्क्रीन पर नीचे चलने वाली पट्टी की जगह पर लिखा है, "इमरान खान का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव, इमरान की रिपोर्ट निगेटिव". वहीं वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि फोटोशॉप का उपयोग करके फर्जी तरीके से आजतक का स्क्रीनशॉट तैयार किया गया है और ब्रेकिंग न्यूज में लिख दिया गया है कि इमरान खान की पत्नी और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालंकि यह खबर फर्जी है. इसको लेकर इंडिया टुडे (India Today) के डायरेक्राटर राहुल कंवल (Rahul Kanwal) ने ट्वीट कर इस खबर को फेक बताया है और उनकी तरफ से कहा गया है कि आज ताज न्यूज चैनेल इस तरह की कोई खबर टेलीकास्ट नहीं किया है. यह भी पढ़े: Fact Check: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भी हुआ कोरोना वायरस? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों का पाक सरकार ने किया खंडन
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) April 11, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर यह पहला मामला नहीं है. जब सोशल मीडिया पर किसी को कोरोना पॉजिटिव होना. या फिर यह महामारी इस दवा से ठीक हो सकती है. ऐसे कई फर्जी खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.जिसको लेकर पुलिस की तरफ से कानूनी कार्रवाई करने को लेकर भी चेतावनी दी जा चुकी हैं. लेकिन आये दिन सोशल मीडिया पर इस तरह ही खबरे फैलाई जा रही है. जिन खबरों के झूठ के अलावा कोई तथ्य नहीं रहता है.
Fact check
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पीएम इमरान खान की पत्नी और ड्राइवर कोरोना से संक्रमित नहीं है यह खबर महज अफवाह है.