TikTok Fever: आज के युवाओं पर टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाने का बुखार कुछ इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो किसी भी जगह पर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. इसी बीच एक पाकिस्तानी लड़की (Pakistani Girl) का एक टिकटॉक वीडियो सोशल मीडिया (TikTok Viral Video) पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गई है. दरअसल, पाकिस्तानी लड़की ने कराची (Karachi) स्थित पाकिस्तान के संस्थापक व पहले राष्ट्रपति जिन्ना की मजार (Jinnah Tomb) पर न सिर्फ डांस किया, बल्कि उसका टिकटॉक वीडियो भी बनाया जिसपर बवाल मच गया है. एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए टिकटॉक वीडियो में एक लड़की सफेद रंग के परिधान में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की मजार के सामने संगमरमर के फर्श पर डांस कर रही है. डांस कर रही लड़की का चेहरा सफेद कपड़े से ढ़ंका हुआ है, जिसके चलते उसका चेहरा वीडियो में नजर नहीं आ रहा है.
मजार के सामने डांस के वीडियो को लेकर पाकिस्तानी लड़की यूजर्स के निशाने पर है और यूजर्स लगातार उसके विरोध में ट्वीट कर रहे हैं. पाकिस्तानी यूजर्स ने नसीहत देते हुए कहा है कि लोगों को खुद सोचना चाहिए कि क्या यह जगह इस तरह के काम के लिए ठीक है?
देखें वीडियो-
A girl in full hijaab dancing at the front of #QaideAzam tomb for her TikTok video! pic.twitter.com/XkDAmqnHCa
— Instant lollywood (@Instantlollywo3) February 23, 2020
यूजर्स ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी काम के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कुछ यूजर्स ने कहा कि है कि मजार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को लड़की को यह टिकटॉक वीडियो बनाने से रोकना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं एक महिला यूजर ने लिखा है- लगता है लड़की का मानसिक संतुलन खराब हो गया है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीचर-स्टूडेंट का एक अश्लील TikTok Video हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों को करनी पड़ी शादी
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी टीचर और स्टूडेंट का एक अश्लील टिकटॉक वीडियो वायरल हुआ था. उनके वायरल टिकटॉक वीडियो को अश्लील और सामाजिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाला बताया गया था, जिसके चलते कॉलेज टीचर और छात्रा को कॉलेज से निकाल दिया गया और कॉलेज से निकाले जाने के महज एक हफ्ते बाद ही दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी.