शर्मनाक! पाकिस्तानी चैनल ने 'मौका-मौका' का जवाब देने के लिए बनाया बेहूदा वीडियो, उड़ाया विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक

16 जून को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले माहौल बनाने के उद्देश्य से बनाए गए इस विज्ञापन में अभिनंदन के जैसा दिखने वाला एक शख्स है, जिसने उसी तरह की मूंछ रखी है और ब्लू जर्सी पहनी है.

(Photo Credits: YouTube Screengrab)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच से पहले एक पाकिस्तानी विज्ञापन ने दो चिर प्रप्रतिद्वंदियों के बीच होने वाले मुकाबले का मजा किरकिरा कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तानी चैनल Jazz TV ने भारत के मजाकिया 'मौका-मौका' विज्ञापन के जवाब में एक अप्रिय एड बनाया है जिसमें भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) की मिमिक्री की जा रही है. 16 जून को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले माहौल बनाने के उद्देश्य से बनाए गए इस विज्ञापन में अभिनंदन के जैसा दिखने वाला एक शख्स है, जिसने उसी तरह की मूंछ रखी है और ब्लू जर्सी पहनी है. इस विज्ञापन की वीडियोग्राफी उसी क्लिप की तरह है जो पाकिस्तानी सेना द्वारा अभिनंदन से पूछताछ के वक्त रिकॉर्ड की गई थी.

विज्ञापन में अभिनंदन के लहजे का मजाक उड़ाया गया है और प्रॉप के तौर पर इस्तेमाल किए गए एक्टर के स्किन टोन को जानबूझकर कर काला किया गया है. इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना जब अभिनंदन से पूछताछ कर रही थी और वे उन सवालों का जवाब देने से बच रहे थे, इस बात का मजाक भी विज्ञापन में उड़ाया गया है. विज्ञापन में इस तरह अभिनंदन का मजाक बनाना क्रिएटिव डिस्कोर्स के स्तर को कम करता है. यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 3 हफ्ते के लिए बाहर हुए शिखर धवन

यहां देखें पाकिस्तानी विज्ञापन का वीडियो-

भारतीय ब्रॉडकास्टर्स की तरफ से 'मौका मौका' विज्ञापनों की सीरीज का इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान के बीच ICC टूर्नामेंट्स से पहले किया जाता रहा है. इन विज्ञापनों में पाकिस्तान का उपहास उड़ाया गया है जो विश्व कप के मुकाबलों में भारत के सामने हर बार हार जाता है. हालांकि Jazz TV ने 'मौका मौका' विज्ञापन का क्रिएटिव जवाब देने की कोशिश की लेकिन असल में इनका विज्ञापन विवादित है और अपने उद्देश्य को पूरा करने में पूरी तरह से फेल है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

\