Love Is Blind! पाकिस्तान में 70 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से की लव मैरिज, मार्निंग वॉक के दौरान हुआ था प्यार (Watch Viral Video)
70 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से की शादी (Photo Credits Twitter)

Love Is Blind: कहावत है प्यार अंधा होता है. वह ना तो जाति देखता है और ना ही उम्र. ऐसे ही कुछ पड़ोसी देश पाकिस्तान में देखने को मिला है. एक 70 साल के शख्स और एक  19 साल की लड़की के बीच प्यार परवाना चढ़ने के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद पाकिस्तान में यह जोड़ा काफी चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की शादी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.  क्योंकि दोनों की  बुजुर्ग ने 51 साल लड़की छोट है. हालांकि यह वीडियो कुछ समय पहले का बताया जा रहा है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानते है कि दोनों के बीच कैसे प्यार परवान चढ़ा और फिर कैसे शादी की.

70 बजुर्ग का नाम लियाकत अली है. वहीं 19 वर्षीय लड़की शुमाइला है. दोनों पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले हैं. दोनों सुबह में पार्क में मार्निंग वाक करने जाते थे. इसी बीच लियाकत और शुमाइला मुलाक़ात और दोनों के बीच मुहब्बत हो गई. जिसके बाद दोनों ने उम्र के अंतर को ना देखते हुए एक दूसरे से शादी कर ली. शुमाइला का कहना है कि प्यार कभी भी उम्र जैसी बंदिशों को नहीं देखता है. यह भी पढ़े: Unique Wedding: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 82 की उम्र में बुजुर्ग ने 38 साल की महिला से रचाई शादी, एक दूसरे का बनेंगे सहारा

Video:

70 वर्षीय बजुर्ग लियाकत ने एक यूटूब चैनल से बात करते हुए बताया कि कि शुमाइला सुबह में मार्निंग वाक के लिए आती थी. एक दिन दोनों के बीच मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने फैसला किया कि वे शादी करने एक दूसरे के साथ रहेंगे.